Noida Viral Video: लग्जरी कार से स्टंटबाजी...सड़क पर धुआं उड़ाकर बनाई रील, सहमे आसपास के लोग, देखें वीडियो

नोएडा में कार से खतरनाक स्टंट।
Noida Viral Car Stunt Video: नोएडा में रील के लिए बहुत से युवक सड़कों पर कारों से स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर नोएडा के सेक्टर-44 की सड़कों पर खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचोबीच एक स्पोर्ट्स कार आकर रुकती है, जिसमें से एक युवक बाहर निकलकर वीडियो बनाने लगता है।
वहीं, कार का ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी को 360 डिग्री घुमाने लगता है। वह गाड़ी को सड़क के बीच में काफी तेजी से गोल-गोल घुमा रहा था। उसने खुद के साथ ही दूसरों की भी जान खतरे में डाल दिया था। गाड़ी के टायरों से काफी ज्यादा धुंआ निकल रहा था, जिससे पूरी सड़क धुएं से भर जाती है। यह वीडियो पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी तरह कार चालक रील बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। कार चालक करीब 20 सेकंड तक गाड़ी को गोल-गोल घुमाता है, जिससे सड़क पर धुआं भर जाता है। इसकी वजह से दोनों ओर से ट्रैफिक रुक जाता है। रील बनाने के बाद कार रुकती है और वीडियो बना रहा युवक गाड़ी में बैठता है। इसके बाद वे वहां से निकल जाते हैं। यह पूरा स्टंट पास लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें कार का नंबर भी दिखाई दे रहा है। यह वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-39 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-44 का बताया जा रहा है।
तलाश में जुटी पुलिस
रील बनाने के लिए युवक ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डाल दी। इस वीडियो पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और कार चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की स्टंटबाजी करके दूसरे जो जान खतरे में डालना गंभीर अपराध है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
नोएडा सेक्टर-44 में एक कार सवार लक्ज़री गाड़ी से खतरनाक स्टंट करता दिखा।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) July 4, 2025
pic.twitter.com/Ve30YmiPGG
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि इस तरह के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। नोएडा में पहले भी इस तरह की स्टंटबाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें चालान और गिरफ्तार समेत कानूनी कार्रवाई भी की जा चुकी है।