Viral Video: पुलिस से बचने को कैब ड्राइवर ने भगाई कार, सहम गया अंदर बैठा परिवार, वीडियो

नोएडा वायरल वीडियो।
Noida Viral Video: नोएडा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक कैब चालक ने पुलिस से बचने के लिए परिवार की जान खतरे में डाल दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठा परिवार डरा हुआ है और बच्चे के भी रोने की आवाज आ रही है। यह घटना पर्थला फ्लाईओवर के पास हुई। दरअसल, एक एक शख्स अपने परिवार के साथ नोएडा से कैब बुक कर दिल्ली जा रहे थे।
इस दौरान पुलिस चेकिंग के लिए चौराहे पर खड़ी थी, जिसे देख कैब ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कैब ड्राइवर ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए पूरे परिवार की जान खतरे में डाल दी। हालांकि अच्छी बात रही है कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो और कैब ड्राइवर के वाहन नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है।
पीड़ित ने लगाया ये आरोप
संजय मोहन ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के अजनारा होम्स सोसाइटी में रहते हैं। उनके परिवार में एक बेटी और उनकी पत्नी है। संजय ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ गुरुवार दोपहर अपने दोस्त के घर पर गए हुए थे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कनॉट प्लेस के लिए कैब बुक की थी। कैब में संजय, उनकी पत्नी और 4 साल की मासूम बेटी सवार थी।
उन्होंने बताया कि नोएडा से दिल्ली जाने के दौरान पर्थला फ्लाईओवर के पास चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कैब ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन कैब चालक ने गाड़ी से जुड़े डॉक्यूमेंट न होने की वजह से कार नहीं रोकी। कैब ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाने लगा।
मना करने पर भी नहीं रोकी कार
संजय मोहन ने बताया कि कैब ड्राइवर ने उनके बार-बार मना करने पर भी गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की। उन्होंने कई बार ड्राइवर से गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए कहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। पीड़ित ने बताया कि कैब ड्राइवर ने सड़क पर एक गाड़ी में जोरदार टक्कर भी मार दी। इसके कारण गाड़ी में सवार संजय की पत्नी और उनकी बच्ची काफी डर गई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कैब ड्राइवर से बार-बार कहा कि कहीं रास्ते में उतार दे, वे पुलिस से बात करके चालान भी भर देंगे। लेकिन कैब ड्राइवर ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए तेज रफ्तार में कार भगाता रहा।
नोएडा से दिल्ली जा रहे एक परिवार की कैब को चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का इशारा किया। कागजात अधूरे होने पर ड्राइवर ने गाड़ी तेज दौड़ा दी। परिवार गाड़ी रुकवाने के लिए रोता-बिलखता रहा।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) August 14, 2025
Car no.: HR38AG7067pic.twitter.com/W9nYAM6Qsn
आरोपी कैब ड्राइवर गिरफ्तार
इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया है। साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपी कैब ड्राइवर पर 29,250 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
वहीं, इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। वायरल वीडियो 59 सेकेंड का है, जिसमें कैब ड्राइवर परिवार की बातों को अनसुना करते हुए तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
