VIP Number Plate: नोएडा में टूटा रिकॉर्ड... 27 लाख में बिका 0001 नंबर प्लेट, जानें किस कार पर लगेगी?

नोएडा में वीआईपी नंबर प्लेट 27.50 लाख रुपये में बिका।
Noida VIP Number Plate: हरियाणा के बाद नोएडा में वीआईपी नंबर प्लेट का क्रेज देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सबसे महंगा नंबर प्लेट बिका है। नोएडी की एक निजी कंपनी ने 0001 नंबर प्लेट को नीलामी में 27.50 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। परिवहन विभाग ने पुष्टि की कि यह गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी भी नंबर प्लेट पर अब तक की सबसे बड़ी बोली है।
गाड़ी का नंबर प्लेट UP16 FH0001 है। नीलामी के दौरान इस नंबर प्लेट के लिए कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। आखिर में एम/एस एवियरियन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 27.5 लाख रुपये की बोली लगाकर नंबर प्लेट खरीद लिया। बताया जा रहा है कि इस नंबर प्लेट को किसी लग्जरी कार के लिए खरीदा गया है।
कंपनी ने कैसे खरीदा वीआईपी नंबर प्लेट?
वीआईपी नंबर प्लेट 0001 की नीलामी पिछले महीने हुई। नोएडा के आरटीओ विभाग ने नई प्राइवेट वाहन सीरीज UP16 FH की ऑनलाइन नीलामी शुरू की थी। अक्सर नीलामी में बहुत से लोगों की भागीदारी रहती है, लेकिन जैसे ही 0001 नंबर प्लेट की नीलामी शुरू हुई, तो कई लोगों ने इसे खरीदने के लिए बोली लगाई। इस नंबर के लिए बोली लगातार बढ़ती गई, जो आखिरकार 27 लाख रुपये तक पहुंची। एम/एस एवियरियन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर इस नंबर को अपने नाम किया।
बता दें कि कंपनी ने नियमों के तहत 33,333 रुपये जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया था। विभाग की पॉलिसी के अनुसार, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बाकी शेष राशि जमा करना जरूरी होता है। कंपनी ने शेष राशि भी ऑनलाइन भी जमा कर दिए। इसके बाद परिवहन विभाग ने कंपनी को आधिकारिक तौर पर वीआईपी नंबर 0001 आवंटित कर दिया।
वीआईपी नंबरों को क्रेज
नोएडा में पहले भी वाआईपी नंबरों को क्रेज देखने को मिला है। इससे पहले कई वीआईपी नंबर प्लेट लाखों में बिके हैं, लेकिन 0001 नंबर के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली बताई जा रही है। बता दें कि अक्सर 0001, 0007, 0009, 0786 जैसे नंबर प्लेट किसी की खास पहचान बन जाते हैं। इसके चलते इन वीआईपी नंबरों का क्रेज काफी ज्यादा रहता है।
किस गाड़ी पर लगेगी यह नंबर प्लेट?
परिवहन विभाग की ओर से गाड़ी और उसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, जिस पर यह वीआईपी नंबर प्लेट लगाई जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि इस नंबर प्लेट को किसी लग्जरी कार पर लगाने के लिए खरीदा गया है। माना जा रहा है कि जिस गाड़ी पर इस नंबर प्लेट को लगाया जाएगा, उसकी कीमत करोड़ों में होगी। अक्सर रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों पर ऐसे महंगे नंबर प्लेट लगाए जाते हैं।
कैसा मिलता है वीआईपी नंबर?
वीआईपी (फैंसी) नंबर प्लेट अलग-अलग राज्यों के आरटीओ द्वारा जारी किए जाते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया केंद्र सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in के जरिए पूरी की जाती है। राज्यों के आरटीओ द्वारा वीआईपी नंबर प्लेट की नीलामी की जाती है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन होते हैं, जिसके बाद बोली लगने की शुरुआत होती है। आखिर में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर प्लेट अलॉट कर दिया जाता है। इसका रिजल्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
