Noida Road Accident: नोएडा में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 1 की मौत तीन घायल

Noida Road Accident: यूपी के शहर नोएडा से एक भयंकर हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां भंगेल एलिवेटेड रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस भंयकर सड़क हादसे में कार सवार एक छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही नोएडा सेक्टर 49 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से एक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर 49 की पुलिस को मंगलवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास सूचना मिली कि नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड पर भंगेल की तरफ जाती हुई, हिमाचल नंबर एक जैगुवार कार डिवाइडर से टकरा गई है, जिसके अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही सेक्टर 49 थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे हुए चारों छात्र और छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। इनमें अंश जिसकी उम्र 19 साल, फलक अहमद उम्र 18 साल, आयुष भाटी उम्र 17 साल और नील पंवार उम्र 18 साल को तुरंत नजदीक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्रा फलक अहमद को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि सभी छात्र नोएडा के अलग अलग स्कूलों में पढ़ाई करते थे। पुलिस ने इस हादसे की सूचना पीड़ितों के परिजनों को दे दी है और उनके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस को अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हुई है कि यह चारों लोग इतनी रात को कहां जा रहे थे। इसके अलावा ऐसा बताया जा रहा है कि कार घायल छात्र अंश की है। पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी लेकिन शर्मनाक बात यह कि वहां मौजूद लोग बच्चों को कार से निकालने की बजाय वीडियो बना रहे थे।
