Noida Traffic Advisory: नोएडावाले ध्यान दें! रविवार को पूरे दिन इस रूट पर रहेगा डायवर्जन, क्या है वजह?

Noida Traffic Advisory
X

नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी।

Noida Traffic Advisory: नोएडा के सेक्टर-122 और वहां के आसपास के इलाकों में आज पूरे दिन डायवर्जन रहेगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Noida Traffic Advisory: नोएडा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। अगर रविवार के दिन आपको घर से बाहर किसी जरूरी काम के लिए जाना है, तो आपको ये खबर आपके लिए है। नोएडा में रविवार को सेक्टर-122 के आसपास के इलाकों में रूट डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में भीषण जाम और देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण द्वारा एफएनजी रोड पर क्षतिग्रस्त एसटीपी लाइन (600 मिमी राइजिंग मेन लाइन) की मरम्मत का काम कराया जा रहा है। मरम्मत का काम सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान करीब 8 घंटे तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों को सलाह दी है। इससे वे जाम में फंसने से बच सकते हैं।

ये रास्ता रहेगा बंद

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि मरम्मत कार्य के दौरान फेस-2 या सोरखा से पर्थला गोलचक्कर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सोरखा कट (नवनिर्मित यू-टर्न) से डायवर्ट करके आगे भेजा जाएगा। इन वाहनों को सर्विस लेन के रास्ते आगे भेजा जाएगा, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बने।

एसटीपी की मरम्मत कार्य के दौरान आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बिना किसी रुकावट के आगे भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है। अगर किसी वाहन चालक को समस्या होती है, तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकता है।

क्या है वजह?

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण द्वारा रविवार को एसटीपी लाइन (600 मिमी राइजिंग मेन लाइन) की मरम्मत का काम किया जा रहा है। ये लाइन सेक्टर-122 के एसटीपी प्लांट से सेक्टर-123 एसटीपी तक जाती है। यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण उसमें लीकेज और तकनीकी खराबी की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में इसकी मरम्मत का काम कराया जा रहा है। इसकी मरम्मत कार्य कराई जा रही है, जिससे बारिश या सीवर ओवरफ्लो की स्थिति में समस्या न हो।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story