Noida Traffic Jam: नोएडा सेक्टर-62 में खत्म होगा जाम, मामूरा तक सड़क होगी चौड़ी, बस-ऑटो के लिए बनेगी अलग लेन
गुरुग्राम की 3 सड़कों को बनाया जाएगा।
Road Widening In Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या को दूर करने के लिए नोएडा अथॉरिटी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-62 से मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक की सड़क को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। साथ ही यहां पर बस और ऑटो के लिए भी अलग लेन बनाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, सड़क को चौड़ा करने का काम अगले महीने में शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस सड़क पर ऑटो और बस को सवारी बैठाने के लिए रुकने की वजह से भारी जाम लग जाता है, जिसके चलते अलग लेन बनाने की फैसला लिया गया है।
2.9 किमी लंबी सड़क होगी चौड़ी
जानकारी के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट के लिए रिलायबल एसोसिएट्स एजेंसी का चयन किया है। सेक्टर-62 से मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक सड़क की लंबाई 2.9 किमी है, जहां पर सुबह और शाम के समय भारी ट्रैफिक जाम लगता है। इसके अलावा दोपहर के समय में भी वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस सड़क पर सेक्टर-62 से 71 के बीच ज्यादा जाम देखने को मिलता है। सर्वे में पता चला कि इस सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से जाम लगता है। इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत लंबी और कम दूरी के ट्रैफिक को बांटा जाएगा। इससे मेन रोड पर वाहनों का ट्रैफिक कम होगा।
इस तरह होगा काम
बता दें कि सेक्टर-62 से मामूरा तक जाम लगने वाले रास्ते में 3 मेट्रो स्टेशन पड़ते हैं। इनमें सेक्टर-59, सेक्टर-62 फोर्टिस और सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन स्टेशनों के रेलिंग को पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे सड़क को चौड़ा करने के लिए 1 मीटर की अतिरिक्त जगह मिलेगी। इसके अलावा सड़क पर वाहन रोककर सवारियों को बैठाने पर रोक लगाई जाएगी।
इसके मेन रोड से पीछे की तरफ स्टैंड बनाए जाएंगे, जहां पर बस और ऑटो वाले सवारियों को बैठाया जा सकेगा। इससे सड़क पर जाम की समस्या खत्म होगी। की तरफ फुटपाथ तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारियों का कहना है इस योजना को काम शुरू होने के बाद करीब 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
