Noida Traffic Island: नोएडा में चौराहों पर जाम से मिलेगी निजात, इन 36 जगहों पर लगेंगे ट्रैफिक आइलैंड

Traffic islands will be installed at 36 places in Noida
X

नोएडा में 36 जगहों पर लगेंगे ट्रैफिक आइलैंड।

Traffic Island In Noida: नोएडा में 36 चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक आइलैंड लगाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धूप और बारिश में बचकर ड्यूटी करने में भी मदद मिलेगी।

Traffic Island In Noida: नोएडा में जाम से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को ठीक से बनाए रखने के लिए ट्रैफिक आइलैंड लगाए जाएंगे। ये ट्रैफिक आइलैंड शहर के कुल 36 चौराहों और तिराहों पर लगाए जाएंगे, जो ट्रैफिक कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान बारिश और धूप से राहत मिलेगी। बता दें कि नोएडा में कई ऐसे चौराहे और तिराहे हैं, जहां पर ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी करते समय धूप और बारिश का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में ट्रैफिक आइलैंड लगने से उन्हें राहत मिलेगी और यातायात को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, ये ट्रैफिक आइलैंड अगले हफ्ते के अंदर लगाए जाएंगे, जिसके लिए नोएडा अथॉरिटी की मदद ली जाएगी।

इस वजह से लगेंगे ट्रैफिक आइलैंड

बता दें कि नोएडा में पहले बहुत सी जगहों पर ट्रैफिक आइलैंड लगाए गए थे। हालांकि इन्हें ट्रैफिक लाइट लगने के बाद जरूरत न महसूस होने पर हटा दिया गया, जबकि कुछ को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर कर दिया गया। अब इन जगहों पर ट्रैफिक लाइट के जरिए वाहनों को कंट्रोल किया जाता है, लेकिन कई बार ट्रैफिक लाइट खराब हो जाकी है। कई बार तकीनीकी खराबी को ठीक करने में ज्यादा समय लग जाता है, जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में दिक्कत आती है। इसकी वजह से बहुत से चौराहों और तिराहों से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके अलावा दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है।

क्या होंगे फायदे?

ट्रैफिक आइलैंड सड़कों के जंक्शन पर बनाए जाते हैं, जो ट्रैफिक स्मूथ तरीके से चलाने में मदद करते हैं। साथ ही इससे दुर्घटनाओं को कम करने में भी मदद मिलती है। इन्हें ट्रैफिक को एक दिशा में मोड़ने या घुमाने के लिए डिजाइन किया जाता है। इसके अलावा इन आइलैंड से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी राहत अलग-अलग मौसम में ड्यूटी निभाने में आसानी होती है।

किन जगहों पर लगेंगे ट्रैफिक आइलैंड?

नोएडा में कुल 36 जगहों पर ट्रैफिक आइलैंड लगाए जाएंगे। इनमें हाजीपुर चौराहा, एबीसीडी चौराहा सेक्टर-63, ओकाया चौक सेक्टर-62, 12-22-56 तिराहा, सेक्टर-15 गोल चक्कर, झुंडपुरा चौराहा, स्टेडियम चौराहा, डीएम चौराहा, राय रेसीडेंसी सेक्टर-19/20, 12-22 चौराहा, शशि चौक, डीएस ग्रुप तिराहा सेक्टर-66, अट्टा पीर, होशियारपुर तिराहा, एडोब चौराहा, एचसीएल चौराहा सेक्टर-125, एनएसईजेड तिराहा, इंडस वैली स्कूल तिराहा, स्पाइस मॉल चौराहा, 31-35 चौराहा, सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ चौराहा, पाथवेज स्कूल, श्रमिक कुंज चौराहा, सेक्टर-92 चौराहा, स्वानी फर्नीचर चौक, वाटर टैंक सेक्टर-21, सेक्टर-11-56 चौक, सेक्टर-55-57 तिराहा, खोड़ा कॉलोनी चौक, शैफायर स्कूल, सेक्टर-93 चौराहा, गिझौड़ से सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-104 हाजीपुर विलेज और सेक्टर-100 शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story