Noida Traffic Diversion: नोएडा में 2 दिन कई रास्तों पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन, एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों की एंट्री पर रोक

नोएडा ट्रैफिक डायवर्जन।
Noida Traffic Diversion: नोएडा में 23 जून को VVIP आगमन की वजह से कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसके चलते सोमवार और मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तरह के मालवाहकों वाहनों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा आम वाहन चालकों का आवागमन 15-20 मिनट के लिए बंद किया जाएगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की वार्षिक बैठक और एमिटी यूनिवर्सिटी में कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए नोएडा आएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, ये VVIP दिल्ली और गाजियाबाद के जरिए नोएडा में प्रवेश करेंगे। इसके चलते नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएनडी फ्लाईवे और आस-पास के इलाकों में यातायात पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
ये रास्ते रहेंगे प्रभावित
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 23 और 24 जून को शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इससे कई महत्वपूर्ण मार्ग प्रभावित होंगे। इनमें सेक्टर-62, सेक्टर-60 अंडरपास चौक, एलिवेटेड रोड, सेक्टर-37, सेक्टर-18, सेक्टर-44 गोलचक्कर, चरखा गोलचक्कर, सेक्टर-126, मयूर स्कूल गोलचक्कर, चिल्ला बॉर्डर/डीएनडी, गलगोटिया कट, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर और शारदा गोलचक्कर समेत अन्य स्थान शामिल हैं।
DCP ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि VVIP आगमन के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी, चिल्ला और कालिंदी कुंज बॉर्डर तक सभी तरह के मालवाहक वाहनों की एंट्री सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस समय के दौरान इन वाहन चालकों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल होगा।
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) June 23, 2025
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001@dgpup@CP_Noida@Uppolice@DCP_Noida@DCPCentralNoida@DCPGreaterNoida@dcptrafficnoida@uptrafficpolice@ACPTrafficNoida@noidapolice https://t.co/9OH7HHoQLp pic.twitter.com/oSwyfHXKBr
हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि यात्रा में देरी से बचने के लिए डायवर्जन का पालन करें। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 23 और 24 जून को ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों के आवागमन पर कोई असर नहीं होगा। इसके अलावा अगर किसी को यातायात से जुड़ी कोई दिक्कत हो, तो वह हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकता है।