Noida Car Fire: चलती BMW कार में लगी आग, चालक ने बचाई जान, वीडियो वायरल

Noida BMW Car Fire
X

नोएडा में BMW कार में लगी आग।

नोएडा के सेक्टर-91 में एक चलती बीएमडब्ल्यू कार में आग लग गई। चालक ने बड़ी मुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

Noida Car Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-91 में एक चलती कार में आग लगने की घटना ने सबको सकते में डाल दिया है। लोगों की मानें, तो ये कार चलते-चलते अचानक आग की चपेट में आ गई। चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार का शीशा खोलकर छलांग लगा दी। इसके कारण उसकी जान बच सकी।

कौन हैं BMW चालक नरेश?

कार में सवार चालक नरेश कौशल समय रहते बाहर निकल आए। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कार मालिक का करोड़ों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार, कार चालक का नाम नरेश कौशल पुत्र सरवन सिंह कौशल है। वे दिल्ली के लाजपत नगर, बी-117 के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि अब तक कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

कैसे लगी BMW में आग?

चालक ने बताया कि चलते-चलते अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। उन्होंने तुरंत गाड़ी को साइड में लगाया। लेकिन कुछ ही सेकेंड में कार ने आग पकड़ ली और तेज लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते कार ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में खाक हो गई। नरेश ने तुरंत पुलिस और दमकल टीम को सूचना दीष दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

कहां लगी BMW में आग?

दमकल अधिकारी के अनुसार, घटना फेस-2 थाना क्षेत्र के तहत पंचशील बालक इंटर कॉलेज रेड लाइट से आगे एडवांट टावर की तरफ जाने वाले मेन रोड पर हुई। नेवी ब्लू रंग की बीएमडब्ल्यू में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story