हत्या या हादसा!: नोएडा में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दोस्तों से मिलने पहुंचा था फ्लैट

नोएडा में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida News: नोएडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार को नोएडा के सेक्टर-74 सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में एक युवक 8वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी शुभम कुमार (29) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि युवक अपने 6-7 दोस्तों से मिलने के लिए सोसाइटी में पहुंचा था। उनकी दोस्ती ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। पुलिस ने फ्लैट में मिले 2 युवकों को हिरासत में ले लिया है। उन दोनों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि इन सभी युवकों की दोस्ती ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मिलने का प्लान बनाया था।
शनिवार को मिले थे सभी दोस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन मीटिंग के दौरान 7-8 दोस्तों ने सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी के फ्लैट में मिलने का प्लान बनाया। शनिवार को सभी दोस्त फ्लैट पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, यह फ्लैट किसी महिला का नाम पर है, जो इसे किराये पर देती है। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे शुभम 8वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया।
इससे उसके सिर समेत शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं। वह पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों की सहायता से उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की ओर से पुलिस की इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
2 युवक हिरासत में लिए गए
पुलिस ने फ्लैट में मौजूद 2 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य 5-6 युवक घटना से पहले रात में ही फ्लैट से निकल गए थे। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के दोस्त इस घटना को आत्महत्या या लापरवाही का मामला बता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग इसे हादसा समझ रहे हैं।
हालांकि असली सच्चाई पुलिस की जांच में सामने आएगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है, जिससे घटना से जुड़ी कोई जानकारी मिल सके। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेडिकल कंपनी में काम करता था शुभम
जानकारी के मुताबिक, शुभम एक मेडिकल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करता था। घटना वाले फ्लैट में दो युवक मिले हैं, जिनकी पहचान तुषार और समर के रूप में हुई है। इन दोनों से शुभम की ऑनलाइन ऐप पर दोस्ती हुई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
