AC Blast: नोएडा सेक्टर 36 में एसी ब्लास्ट से लगी आग, बचाव के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

AC Blast
X

एसी ब्लास्ट।

Noida AC Blast: नोएडा के सेक्टर-36 में एसी ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई और पूरा घर जलकर खाक हो गया। ऐसे में एसी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Noida AC Blast: नोएडा के सेक्टर-36 में एसी के कंप्रेसर में धमाका होने के कारण पूरे मकान में आग लग गई। ये आग रात के लगभग 12.35 बजे लगी। घर में रखा सारा सामान पूरी तरह से जल गया। हालांकि इस मामले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया था। इससे पहले भी एसी ब्लास्ट होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं।

अगर आपके घर में भी विंडो या स्प्लिट एसी का इस्तेमाल होता है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जो एसी ब्लास्ट होने से पहले पता चल जाती हैं। दरअसल, एसी ब्लास्ट होने से पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं। लोग इन संकेतों को नजरअंदाज करते हैं, जिसके कारण उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। आइए जानते हैं...

एसी की आवाज बदलने लगती है

एसी में ब्लास्ट होने से पहले उसमें कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। सही एसी के मुकाबले इसकी आवाज थोड़ी बदल जाती है। अगर आपको भी एसी में ऐसा कोई बदलाव लग रहा है, तो मेकेनिक को बुलाकर तुरंत एसी सही कराएं।

हवा का फ्लो बदलने लगता है

कई बार एसी चलते-चलते रुक जाता है और थोड़ी देर बाद खुद ही चलने लगता है। हवा का फ्लो भी बदल जाता है। खासतौर पर एसी में लगे पंखे में खराबी आने के कारण ये समस्या होती है। ऐसी समस्या होते ही एसी की सर्विसंग कराएं।

कूलिंग कम और ज्यादा होना

कई बार एसी की कूलिंग में अपने आप बदलाव होने लगता है। अगर बार-बार एसी की कूलिंग कम और ज्यादा हो रही है, तो यह कंप्रेसर या फिर अन्य किसी पार्ट में दिक्कत के कारण हो सकता है। इसके कारण कंप्रेसर पर जोर पड़ता है और आग लग सकती है। कूलिंग कम और ज्यादा हो रही है, तो आपको इसे चेक कराना चाहिए।

एसी की बॉडी में ओवरहीट होना

लगातार एसी के चलते रहने से एसी की बॉडी साधारण के मुकाबले ज्यादा गर्म हो जाती है। अगर आप ऐसी किसी समस्या का सामना करते हैं, तो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस समस्या का मतलब है कि एसी से बाहर निकलने वाली गर्म हवा को सही वेंटिलेशन नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण बॉडी टेंपरेचर बढ़ जाता है।

एसी के मोड का काम न करना

एसी के रिमोट में कुछ मोड होते हैं, जैसे- ड्राई मोड, कूल मोड, फैन मोड, एनर्जी सेविंग मोड। कई बार एसी के इन मोड के सही ढंग से काम नहीं करने के कारण भी दिक्कत हो सकती है। ये समस्या एसी में दिए सेंसर के सही से काम नहीं करने के कारण होती है। इससे ब्लास्ट होने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story