आस्था से खिलवाड़!: नोएडा के सेक्टर-18 में फूड स्टॉल से लेकर कई फेमस रेस्टोरेंट्स को नोटिस जारी

नोएडा सेक्टर 18 में रेस्टोरेंट में छापेमारी
Noida Authority: नोएडा के मशहूर सेक्टर-18 मार्केट में महंगे रेस्टोरेंट्स और फूड स्टॉल्स पर खाना खाने वाले लोग अब सतर्क हो जाएं। फूड विभाग की टीम ने यहां छापेमारी की तो कई जगहों पर भयानक गंदगी और नियमों की अनदेखी सामने आई। ग्राहकों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें वेज और नॉनवेज सामान को एक साथ रखने जैसी गंभीर गलतियां पकड़ी गईं।
छापेमारी में क्या मिला चौंकाने वाला?
फूड विभाग की टीम ने सेक्टर-18 की पॉश मार्केट में कई नामी रेस्टोरेंट्स और फूड कोर्ट्स की जांच की। यहां की रसोई और स्टोर रूम में लंबे समय से सफाई नहीं हुई थी, जिससे भारी गंदगी फैली हुई थी। सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि कई जगहों पर शाकाहारी और मांसाहारी खाद्य पदार्थों को एक ही जगह रखा गया था, जो स्वास्थ्य नियमों का सीधा उल्लंघन है। साथ ही, लोगों की आस्था से भी खिलवाड़ हो रहा था।
कितनी दुकानों पर हुई कार्रवाई?
खाद्य अधिकारी सैयद इब्दुल्ला के नेतृत्व में टीम ने कुल 24 दुकानों और रेस्टोरेंट्स पर एक साथ छापेमारी की। जांच में अनियमितताएं मिलने पर 16 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि तीन दिनों के अंदर पूरी सफाई कर रिपोर्ट दी जाए,वरना इन जगहों का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा।
आगे क्या होगा?
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ सेक्टर-18 तक सीमित नहीं रहेगी। पूरे नोएडा में ऐसे फूड आउटलेट्स पर नजर रखी जाएगी। साल 2025 में अब तक नियम तोड़ने वालों पर 3 करोड़ 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिलाधिकारी के आदेश पर चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को साफ और सुरक्षित भोजन मिले। अगर कोई रेस्टोरेंट मालिक फिर से गलती करता पाया गया तो भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी।
