School Closed: नोएडा में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, ठंड और घने कोहरे की वजह से लिया गया फैसला

गौतमबुद्ध नगर में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
School Closed: उत्तर भारत में इन दिनों बहुत तेज ठंड पड़ रही है। घना कोहरा और कम तापमान की वजह से बच्चों की सेहत को खतरा हो रहा है। इसी को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिले (जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा आते हैं) में बड़ा फैसला लिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने आदेश जारी किया है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। नर्सरी, किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बच्चे घर पर रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल सामान्य रूप से चलते रहेंगे, लेकिन छोटे बच्चों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है।

पहले छुट्टियां कम थीं, अब बढ़ाई गईं
पहले स्कूलों की छुट्टियां कुछ दिनों के लिए घोषित की गई थीं, जैसे 5 जनवरी या 10 जनवरी तक। लेकिन ठंड और कोहरे में कोई सुधार नहीं होने से प्रशासन ने छुट्टियों को बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दिया है। यह फैसला बच्चों को ठंड से बचाने और उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए लिया गया है।अधिकारी ने साफ कहा है कि कोई भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन नहीं कर सकता। अगर कोई स्कूल खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कब खुलेंगे स्कूल?
मौजूदा आदेश के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 16 जनवरी 2026 से खुलने की उम्मीद है, बशर्ते मौसम में सुधार हो। अभिभावकों को सलाह है कि वे अपने स्कूल से लगातार संपर्क में रहें, क्योंकि ठंड के आधार पर आगे कोई बदलाव हो सकता है।यह फैसला दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों की तरह ही लिया गया है, जहां भी ठंड की वजह से स्कूल बंद हैं। बच्चों के लिए घर पर रहना अभी सबसे सुरक्षित है।
