Noida Roads: नोएडा की सड़कें 'मल्टी यूटिलिटी जोन' के तौर पर होंगी चकाचक, मिलेंगी ये सुविधाएं

X
नोएडा की सड़कें होंगी सिंगापुर न्यूयॉर्क की तर्ज पर विकसित। (प्रतीकात्मत तस्वीर)
Noida Roads: नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों को मल्टी-यूटिलिटी जोन के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है। इसे लेकर प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Noida Roads: नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों को सिंगापुर, न्यूयॉर्क और लंदन की तर्ज पर विकसित करने का फैसला लिया है। इसके तहत पैदल चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए जाएंगे। सड़कों को मल्टी-यूटिलिटी जोन के तौर पर विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से इसके लिए सेक्टर-57 और 37 में बॉटेनिकल गार्डन वाला पॉइंट चुना गया है। परियोजना का उद्देश्य पैदल चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित और आकर्षक सड़कों की सुविधा देना है।
