नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा: कार से कुचलकर 5 साल की बच्ची की मौत, 2 आरोपी स्टूडेंट गिरफ्तार

Noida Police
X

नोएडा सड़क हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Road Accident: नोएडा में कार से कुचलकर 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Noida Road Accident: दिल्ली से सटे नोएडा से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके में BMW कार ने 5 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त बच्ची अपने परिजन के साथ स्कूटी पर अस्पताल जा रही थी।
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी किया है।

कैसे हुआ हादसा ?
पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गुल मोहम्मद अपनी 5 साल की बेटी को स्कूटी पर चाइल्ड PGI अस्पताल लेकर जा रहे थे। उनके साथ राजा नाम का व्यक्ति भी स्कूटी पर सवार था। बताया जा रहा है कि जब उनकी स्कूटी बीती देर रात शनिवार को सेक्टर 20 में पहुंची तो BMW में सवार दो लोगों ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

इस हादसे में गुल मोहम्मद उनकी बेटी और राजा तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में 5 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी चालक अभिषेक और यश को गिरफ्तार कर लिया है।


दो आरोपी छात्र अरेस्ट
नोएडा पुलिस ने मौके से आरोपियों की BMW कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस कहना है कि दोनों आरोपी अभिषेक और यश स्टूडेंट हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story