Greater Noida Murder Case: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक बना हैवान...लड़की के बाप को उतारा मौत के घाट

Greater Noida Murder Case
X

पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी।

Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एकतरफा प्यार के चलते वारदात को अंजाम दिया। जानें क्या है मामला...

Greater Noida Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी के पास हुए प्रॉपर्टी डीलर महिपाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दीपक गोस्वामी के रूप में हुई है, जो बीफार्मा का छात्र है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक मृतक महिपाल की बेटी से एकतरफा प्यार करता था।

महिपाल ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी, जिसको लेकर दीपक काफी नाराज था। इसी वजह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद कर ली है। इस मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को शक था कि किसी संपत्ति विवाद या आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है, लेकिन यह मामला एकतरफा प्यार का निकला।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर महिपाल की हत्या की गई थी। उनका शव गांव बंबवाड़ को जाने वाले रास्ते पर पाया गया था। जांच में पता चला कि महिपाल के सीने में 2 गोलियां लगीं थी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने दीपक गोस्वामी को गिरफ्तार किया, जो महामेधा वाली गली सूरजपुर में रहता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और 2 मोबाइल बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूरे मामले का खुलासा किया। उसने बताया कि बी-फार्मा थर्ड ईयर का छात्र है।

2022 से एक कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में काम कर रहा था। उसकी सैलरी 20-30 हजार रुपये महीने है। आरोपी ने बताया कि 3 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात महिपाल की बेटी से हुई। उन दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दीपक को महिपाल की बेटी से एकतरफा प्यार हो गया। उसने शादी की इच्छा व्यक्त की, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया।

इसके बाद आरोपी दीपक ने महिपाल के सामने उसकी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर महिपाल ने उसे डरा धमका कर भगा दिया। महिपाल ने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय की दी थी, जो दिसंबर में होनी थी। दीपक इस बात से बौखला गया और उसने यह मानते हुए कि महिपाल ही उसकी शादी में बाधा है, उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

कैसे वारदात को दिया अंजाम?

नोएडा पुलिस के अनुसार, दीपक लगभग डेढ़ माह से दवाइयों की मार्केटिंग के बहाने मोटरसाइकिल से मृतक के आने-जाने के मार्ग की रेकी कर रहा था। कई दिनों तक नजर रखने के बाद शुक्रवार (31 अक्टूबर) को दीपक ने महिपाल को अकेला पाया। उसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया।

हत्या के बाद महिपाल की शिनाख्त न हो सके, इसलिए आरोपी ने उसका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से सिर्फ 48 घंटों के अंदर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक गोस्वामी को धूम बायपास अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। अब फोरेंसिक टीम आरोपी से बरामद हथियार की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लाया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story