Noida Police: दशहरे पर नोएडा में चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर, अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां

नोएडा में दशहरे पर पुलिस की सुरक्षा।
Noida Police: 2 अक्तूबर को पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी दिन देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गांधी जयंती मनाई जाती है। त्योहारों को धूमधाम से और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है। इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने तैयारियों का जायजा लिया।
बीती रात उन्होंने थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी की अगुवाई में पुलिस टीम ने सेक्टर-142 में प्रमुख मंदिर, बाजार और व्यस्त सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं जायजा लिया। साथ ही पुलिस और जवानों को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने संदिग्ध वाहन, व्यक्ति और वस्तु की तलाशी लेने के निर्देश दिए। साथ ही ये भी कहा कि पीसीआर एवं पीआरवी वाहन लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहें तथा गश्त के दौरान स्थानीय लोगों सो बातचीत करें। इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
डीसीपी ने कहा कि त्यौहारों के समय भीड़भाड़ में परेशानी होने और लड़ाई-झगड़े की संभावना बनी रहती है। इसको देखते हुए डीसीपी ने आदेश दिया है कि जनपद में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि लोग बिना किसी डर के और पूरे उत्साह के साथ त्योहार मना सकें।
बता दें कि नोएडा के जिन इलाकों में भी रामलीला का आयोजन किया गया है, वहां पर ट्रैफिक की समस्या होती है। इसको देखते हुए अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताा गया है कि नोएडा स्टेडियम, भंगेल रोड और सेक्टर-62 के पास ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ये ट्रैफिक डायवर्जन दशहरे को देखते हुए किया गया है।
