Noida Police Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

Noida Encounter
X

Noida Encounter

Noida Encounter: थाना ईकोटेक-3 पुलिस और बदमाशों के बीच लखनावली में मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया, वहीं दूसरा फरार हो गया।

Noida Encounter: थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा लखनावली की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुबह के समय चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इसके बावजूद वे दोनों नहीं रुके और मोटरसाइकिल की रेस बढ़ाकर भागने लगे।

युवकों के भागने के दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया, तभी उन्होंने पुलिस के ऊपर गोली चला दी। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।

घायल बदमाश की पहचान विवेक के रूप में हुई है। विवेक मूल रूप से बिहार के भागलपुल जिला स्थित गांव फरका का रहने वाला है। घायल बदमाश नोएडा के ग्राम कुलेसरा में रह रहा था। पुलिस ने घायल अस्पताल में भर्ती कराया है। उससे पूछताछ भी जा रही है। पुलिस उसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। जिसमें एक चांदी की चेन, एक जोड़ी पायल, छल्ला और नथ के साथ 4000 रुपये की नकदी भी शामिल है। विवेक के पास से कुछ अवैध हथियार भी मिले हैं, जिसमें तमंचा तथा जिंदा कारतूस शामिल हैं।

पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि हाल ही में हल्दौनी गांव के एक बंद मकान में चोरी हुई थी, जिसमें ज्वैलरी और नकदी गायब हुई थी। पुलिस को उसी मामले में इन बदमाशों पर शक था और इस मुठभेड़ में यह स्पष्ट हो गया कि ये लोग इस चोरी के पीछे थे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने जानकारी दी कि फरार बदमाश की तलाश अभी जारी है और पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story