गाजियाबाद में दबिश देने गई थी नोएडा पुलिस: टीम पर हमला, गोली लगने से कॉन्स्टेबल की मौत

Noida Police Constable Death: नोएडा पुलिस गाजियाबाद में दबिश देने गई थी। इस बीच बदमाशों ने नोएडा पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। इस घटना में नोएडा पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली लगी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात नोएडा पुलिस गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नाहल में दबिश देने गई थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में नोएढा पुलिस के कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। नोएडा पुलिस की सूचना के आधार पर मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मसूरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
नोएडा गाजियाबाद में कई मामलों में वांछित है आरोपी
गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि नोएडा फेज तीन थाने के दरोगा सचिन ने मसूरी थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। टीम ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का निवासी कादिर नोएडा और गाजियाबाद में दर्ज कई मामलों में वांछित है। नोएडा पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए वहां पहुंची थी।
घर वालों ने अचानक किया पुलिस टीम पर हमला
नोएडा पुलिस टीम बदमाश के घर पर दबिश देने पहुंची थी, तो उसके घर वालों ने अचानल हमला कर दिया। इस दौरान टीम के साथ दबिश देने आए कांस्टेबल सौरभ की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश तेज कर दी गई है और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
बता दें कि लगभग डेढ़ साल पहले भी मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में नोएडा पुलिस टीम पर हमला किया गया था। उस समय भी पुलिस टीम किसी बदमाश को पकड़ने के लिए आई थी। तब स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला करने के साथ ही एक दरोगा की पिस्टल तक लूट ली थी। इसके अलावा भी कई बार बदमाशों के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले किए जा चुके हैं।
