Noida Crime News: नोएडा में नकली मार्कशीट छापने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, दो गिरफ्तार

Delhi crime news
X

फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। 

Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने नकली मार्कशीट छापने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेरोजगार व्यक्ति, परीक्षा में फेल हो चुके लोग और उम्र पात्रता से संबंधित लोगों को झूठे दस्तावेज मुहैया कराते थे।

Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड किया। आरोपी मार्कशीट के साथ-साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज भी बनाते थे। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कुछ फर्जी दस्तावेज, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, स्टांप, मुहर आदि चीजें बरामद की।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के तौर पर की है। दोनों आरोपी मुख्य रूप से कानपुर के रहने वाले हैं। वर्तमान में दोनों आरोपी नोएडा के सेक्टर-39 में रह रहे थे। यह दोनों आरोपी लोगों को प्रमुख विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक बोर्डों की जाली मार्कशीट देते थे।

बता दें कि आरोपी बेरोजगार व्यक्ति, परीक्षा में फेल हो चुके लोग, उम्र पात्रता से संबंधित परेशान लोगों को अपना शिकार बनाते थे। इन कामों को करने के लिए लोगों को गारंटी देकर 80 हजार से करीब 1 लाख तक रुपए वसूलते थे। किसी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आरोपी रकम में उतार चढ़ाव भी कर लेते थे।

नोएडा पुलिस डीसीपी यमुना प्रसाद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गूगल से छात्रों का डेटा चोरी करते थे, और दस्तावेजों को दोबारा प्रिंट करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 66 फर्जी मार्कशीट के साथ 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट और 22 लोगों के बायोडाटा बरामद किए हैं। इसी के साथ कुछ मुहरे, स्टांप, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, 2 मोबाइल फोन और 2 कार भी बरामद की हैं। नोएडा पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story