Noida police: नोएडा में चुंबक की मदद से ब्रेजा कार चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत 2 गिरफ्तार

Noida crime news
X

नोएडा में कार चोर गैंग का पर्दाफाश। 

नोएडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अंतरराज्यीय कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की है।

Noida News: नोएडा फेज-2 थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुंबक व अन्य उपकरणों से कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन आरोपियों के खिलाफ अब तक 40 से ज्यादा एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी अब तक 50 से ज्यादा कार चोरी की हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी 39 वर्षीय हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश, विकासपुरी निवासी 55 वर्षीय बलजीत उर्फ बॉबी और सूरजपुर के लखनावली निवासी 50 वर्षीय अमित के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, तीन मोबाइल, चाकू और 50 हजार कैश बरामद किया है। इन 50 हजार रुपयों में से 10 -10 हजार हेमंत और अमित के पास थे। जबकि 30 हजार बलजीत के पास थे।

ऐसे पकडे़ तीनों आरोपी

एडिशनल DCP शैव्या गोयल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को फेस-2 थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम सेक्टर-82 में स्थित HP पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान उनके सामने से स्कूटी सवार तीन संदिग्ध गुजरे। पुलिस ने शक के आधार पर स्कूटी सवारों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वो लोग नहीं रूके। उन्होंने स्कूटी के स्पीड बढ़ाई और मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन तीनों स्कूटी सवारों का पीछा किया और उन्हें दबोच लिया। बाद में पुलिस ने उनसे पूछताछ की। तीनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए बातों को घुमाते रहे। बाद में सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि वो तीनों एक अंतरराजयीय कार चोर गिरोह के सदस्य हैं।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच की तो पता चली कि आरोपी हेमंत के खिलाफ 25, अमित के खिलाफ 10 और बलजीत के खिलाफ 4 केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। तीनों को कई बार जेल हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए हैं।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि हेमंत गैंग का सरगना है। वह एक लोहे की टी से गाड़ी का लॉक खोलता था, और अमित एक चुंबक की मदद से गाड़ी के नीचे लगाकर स्टेयरिंग का लॉक खोलता था। गाड़ी का लॉक खुल जाने पर नकली चाबी से गाड़ी को स्टार्ट कर लिया जाता और इसके बाद जब भी मौका लगता आरोपी गाड़ी के साथ गायब हो जाते थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद कार के पुर्जे खोलकर बाजार में बेच देते ते और बाकी को लोहे में कटवा देते थे। पैसे मिलने पर तीन आपस में बांट लेते थे।

पुलिस ने जांच के बाद दावा किया कि इन आरोपियों ने अब तक करीब 50 से ज्यादा ब्रेजा गाड़ियों को ठिकाने लगा दिया है। आरोपियों ने ये गाड़ी बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, दिल्ली, नोएडा समेत कई स्थानों ने चोरी की हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को कटवाने की वजह से कोई भी गाड़ी बरामद नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस गाड़ी के पुर्जे खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि ये पता चल सके कि आरोपी कब से और कोन-कोन उनको ये पुर्जे बेच रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story