Noida Theft Case: नौकर निकला दगाबाज... मालिक के घर से चुराए 84 लाख के सोने के सिक्के, पुलिस ने दबोचा

Noida Theft Case
X

नोएडा पुलिस ने 90 लाख की चोरी के आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया।

Noida Theft Case: नोएडा पुलिस ने कारोबारी के घर से लाखों का कीमती सामान और कैश चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

Noida Theft Case: दिल्ली से सटे नोएडा के एक घर में 90 लाख रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-142 थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मालिक के घर से चोरी किए गए 8 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं, जो 100-100 ग्राम हैं। इन सिक्कों की कुल कीमत लगभग 84 लाख रुपये हैं। इसके साथ ही आरोपी के पास से 5 लाख 71 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध चाकू भी मिला है।

दरअसल, 16 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-137 की पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाले सतीश सिन्हा के घर चोरी की वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक, सतीश सिन्हा पेशे से कारोबारी हैं। उन्होंने 2 साल पहले अपने गांव से कृष्ण कुमार नाम के शख्स को बुलाया था, जो उनका घरेलू सहायक है। घरेलू सहायक कृष्ण कुमार ने मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

नौकर ने मालिक को दिया धोखा

इस मामले की जानकारी देते हुए नोएडा के क्राइम डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शिकायतकर्ता सतीश सिन्हा कई बार अपने नौकर के भरोसे घर छोड़कर काम से बाहर चले जाते थे। इसी भरोसे के ऊपर 16 अगस्त को सतीश अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन जब वे शाम को वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए।

शाम को घर वापस लौटने के बाद सतीश ने देखा कि उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा था। उन्होंने तुरंत अलमारी में देखा, तो पता चला कि उसमें रखे सोने के सिक्के और कैश गायब हैं। उन्होंने कई बार अपने घरेलू सहायक को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सूचना मिली कि आरोपी जीएमआईटी पार्क के पास ग्रीन बेल्ट गेट पर आया है। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story