Noida Police: नोएडा में 'नकली पनीर' बेचने वाले गिरोह का सरगना अफसर खान गिरफ्तार, 4 आरोपी भी अरेस्ट

Fake Paneer Gang Leader Afsar Khan
X

नोएडा में नकली पनीर बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Police: नोएडा पुलिस ने नकली पनीर बेचने वाले गिरोह के सरगना अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Noida Police: नोएडा में नकली पनीर बेचने वाले गिरोह के सरगना अफसर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक सीनियर अधिकारी ने यह सूचना मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के सहजपुरा गांव के रहने वाले अफसर खान को बीती देर रात नोएडा सेक्टर-63 के G ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि पुलिस ने अफसर खान को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। अफसर खान पर आरोप है कि वह अपने गुर्गों के माध्यम से NCR के अलग-अलग इलाकों में नकली पनीर सप्लाई करवाता था। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बीते दिन आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के सरगना अफसर खान से पूछताछ करके दूसरे गिरोह का भी पर्दाफाश किया जाएगा।

गिरोह के 4 आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (DCP) शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि आरोपी नकली पनीर तैयार कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के चार सदस्य गुड्डू उर्फ रहीश, गुलफाम, नावेद और इकलाख को 29 जून को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से 1400 किलोग्राम पनीर बरामद किया था।

आरोपी को भेजा जेल

DCP का कहना है कि अफसर खान काफी लंबे से फरार चल रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफसर खान को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story