Ghaziabad News: गाजियाबाद से फर्जी ज्वेलर गिरफ्तार, असली सोने की कीमत लेकर पकड़ाता था नकली गहने

Noida Police fake jewellery accused arrested.
X

नोएडा पुलिस ने नकली जेवर बनाने वाले एक फर्जी ज्वैलर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। 

नोएडा पुलिस ने नकली जेवर बनाने वाले एक फर्जी ज्वैलर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये त्योहारों के दौरान लोगों से ठगी कर असली जेवरों की आड़ में नकली जेवर बेचता था।

Ghaziabad News: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और इस समय सब लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजें खरीदते हैं। वैसे ही लोग अपने लिए कपड़ों के साथ-साथ जेवरों की खरीदारी भी करते हैं। त्योहारों के मौके पर ठगी व नकली सामान बेचने वाले शातिर लोग भोली-भाली जनता को अपना शिकार बनाते हैं। गाजियाबाद में इसी तरह का एक मामला सामने आया है, यहां एक फर्जी ज्वैलर असली जेवरों की आड़ में लोगों को नकली जेवर बेचता था। नोएडा पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज कपूर के तौर पर की गई है। आरोपी मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में आरोपी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साया गोल्ड एवेन्यू में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी ज्वैलर के कब्जे से सोने व चांदी के नकली जेवर, सिक्का, नकली मूर्तियां और एक इलेक्ट्रॉनिक टैग प्रिंटर मशीन व नकद रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी के 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोने-चांदी के असली जेवरों के नाम पर नकली जेवर बेचता था। जो लोग इसके पास अपना सोना गिरवी रखकर पैसे लेते थे, आरोपी उनके असली सोने को नकली सोने में बदल देता था। साथ ही पैसों से भी धोखाधड़ी करता था। इस तरह के एक मामले में पुलिस ने पीड़ित सौरभ की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा और धोखाधड़ी का खुलासा किया। पीड़ित सौरभ ने बताया कि उन्होंने आरोपी पंकज के पास एक सोने की चेन गिरवी रखकर 1 लाख 30 हजार रुपये लिए थे। सौरभ ने 1 लाख रुपये वापस कर दिए जबकि 30 हजार रुपये बकाया थे, तभी आरोपी ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस ने जांच कर सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इनमें 61 कड़े व कंगन, 71 अंगूठी, 25 गले की चेन, 26 मंगलसूत्र, 8 ब्रेसलेट, 170 झुमकी, 44 नोट सिल्वर धातु के और 93 नोट सिल्वर पैकिंग अलग-अलग धातुओं के साथ 50 हजार से भी ज्यादा की नकदी बरामद की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story