Noida Viral Video: होटल के बाहर लाठी-डंडे लेकर किया हंगामा, महिला को अश्लील इशारे, पुलिस ने लिया एक्शन

Noida Viral Video
X

नोएडा वायरल वीडियो।

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि कुछ लड़के अश्लील हरकतें कर रहे हैं। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Noida Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के एक घर के बाहर लाठी-डंडे लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। साथ ही बालकनी में खड़ी एक महिला को अश्लील इशारे कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, ये घटना नोएडा के थाना सेक्टर-49 के सेक्टर 51 स्थित एक होटल के बाहर की है। कहा जा रहा है कि विवाद में शामिल दोनों पक्ष एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। कुछ दिन पहले भी उनके बीच एक झगड़ा हुआ था। दिवाली की रात लगभग 2 बजे पीड़ित पक्ष का एक युवक अपनी महिला मित्र और दोस्त के साथ होटल में खाना खाने पहुंचा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक वहां पर आ गए। पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी। हालांकि थोड़ी देर में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इसके बाद पीड़ित युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल के कमरे में चला गया। यहां पर वो अपने दूसरे दोस्तों के साथ ठहरे हुए थे। थोड़ी ही देर में दूसरा पक्ष दर्जनों युवकों के साथ होटल तक पहुंच गया। वे सभी होटल के नीचे लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। उन्होंने होटल के बाहर गाली गलौज किया और बालकनी में खड़ी महिला को अभद्र इशारे करने शुरू कर दिए।

पीड़ित पक्ष ने अपने फोन में घटना को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story