Noida news: जेवर एयरपोर्ट का काम रुकवाने के लिए एयर इंडिया के पायलट ने रची साजिश, पत्नी-सास संग अरेस्ट

Noida news
X

अपहरण के फर्जी मामले में एयर इंडिया पायलट समेत पांच गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एयर इंडिया के एक पायलट समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने जेवर एयरपोर्ट परियोजना को बाधित करने के लिए साजिश रची थी। पढ़ें पूरा मामला...

Noida news: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शनिवार को एयर इंडिया के एक पायलट समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा परियोजना को बाधित करने के लिए एक किसान परिवार को अगवा किया था। साथ ही, पुलिस और प्रशासन पर दबाव डालने के लिए हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई थी। अब पुलिस ने इस पूरी साजिश का खुलासा कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि एयर इंडिया के पायलट कैप्टन पुत्तन सिंह, उनकी पत्नी सरोजबाला, पायलट की सास रामदेवी के अलावा दयानतपुर गांव के रहने वाले प्रमोद और पवन चौधरी को अरेस्ट किया है। इन्होंने साजिश रचकर एक किसान परिवार को गुमराह कर उनका अपहरण कर लिया था। इसी के साथ पुलिस प्रशासन पर प्रभाव बनाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की। लेकिन, अब पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला जेवर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक कुछ लोगों ने खुद के अपहरण की फर्जी कहानी रची थी। इस अपहरण में आरोपियों ने तीन लोगों के लापता होने की बात कही और हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर यह दावा भी किया कि वे लोग गायब हैं। वहीं, कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को जांच के आदेश दिए। डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि कैप्टन पुत्तन सिंह समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही किसान हंसराज, उसकी पत्नी और बेटे को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

मुआवजे को लेकर रची साजिश
यह साजिश जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी जमीन के मुआवजे को लेकर रची गई थी। आरोपी इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए झूठे अपहरण का नाटक रचा। जेवर में नोएडा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसके पहले चरण में 6 गांवों को हटाया गया। इन 6 गांवों के अंदर रोही गांव भी आ गया, जिसमें हंसराज अपने परिवार के साथ रहता था और इसी कारण वह आपत्ति भी जता रहा था। क्योंकि हंसराज का परिवार पिछले तीन साल से एयरपोर्ट की बाउंड्री के अंदर रह रहा था। SDM ने 29 मई को हंसराज के परिवार को वहां से हटाकर आरआर साइट में एक प्लाॅट दे दिया।

बेटे ने किया अपहरण

पुलिस के मुताबिक, हंसराज के परिवार को 6 जून को आरआर में स्थित प्लाॅट पर देखा गया था। इसी बीच 2 जून को किसान के बड़े बेटे ने मुख्य आरोपी पुत्तन सिंह और प्रमोद को कहने पर अपने माता-पिता और छोटे भाई को अवैध रूप से हिरासत में रखने के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर कर दी।

पांच आरोपी गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में 7 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और हंसराज के परिवार द्वारा रची गई साजिश का भी खुलासा किया। बताया जा रहा है कि यह अपहरण राजनीतिक और जमीन के हित से जुड़ा हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story