नोएडा में रीलबाजों पर एक्शन: पुलिस ने बैरिकेड घसीटने वालों को किया गिरफ्तार, 89,500 का चालान, कार भी जब्त

Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार है। इस पर आरोप है कि इन्होंने पुलिस बैरिकेड को रस्सी से कार के साथ बांधा और फिर उसे काफी दूर तक घसीटा। इसके बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। ये वीडियो यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बनाया गया। सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई, तो नोएडा पुलिस एक्शन में आई। इस वायरल वीडियो में कार की सीट पर बंदूक रखी भी दिखाई गई।
सोमवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी
एक व्यक्ति ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस को टैग करते हुए लिखा 'कुछ लोग पुलिस को खुली चेतावनी दे रहे हैं।' इसके अलावा भी बहुत से लोगों ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नोएडा पुलिस पर सवाल उठाए। पुलिस ने एक्शन में आकर आनन-फानन में आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। सोमवार शाम को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान हबीबपुर निवासी सौरभ और निशांत और चौगानपुर निवासी आर्यकेत के रूप में हुई है। ये तीनों गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वीडियो बनाने के लिए एक बैरिकोड को रस्सी से बांधा और और उसे गाड़ी से खींचकर वीडियो बना ली, जो कई दिनों बाद वायरल हुई।
89,500 रुपए का चालान, कार भी जब्त
ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 89,500 रुपए का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और सड़क पर दूसरों की जान जोखिम में डालने के कारण ये कार्रवाई की। साथ ही पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि वीडियो में एक बंदूक भी दिखाई गई है, जो असली नहीं है। दरअसल, वो एक लाइटर है।
