Noida Police: पार्कों में प्रेमी जोड़ों की फोटो खींच ब्लैकमेल कर ऐंठते थे पैसे, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश
नोएडा में प्रेमी जोड़ों को ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Police: नोएडा पुलिस ने तीन बदमाशों को प्रेमी जोड़ों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्कों में बैठे प्रेमी जोड़ों की चोरी छुपे तस्वीरें खींच उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसा ऐंठते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने झपटमारी के 12 मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार, तमंचा, चाकू और कारतूस समेत दूसरा सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके उनके दूसरे साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पीड़ित ने क्या बताया ?
एडिशनल DCP शैव्या गोयल के मुताबिक, कुछ दिन पहले सेक्टर-58 थाने में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि जब वह थानाक्षेत्र स्थित पार्क में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठे हुए थे, उसी दौरान वहां पर कुछ लोग आ गए और उन्होंने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो महिला मित्र के साथ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। इसकी एवज में आरोपियों ने पीड़ित से पैसे वसूल लिए। जिसके बाद एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई। सभी आरोपियों को पुलिस ने बीते दिन रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान 21 साल के रितेश कुमार, 35 वर्षीय गजेंद्र सोलंकी और 30 साल के पवन उर्फ गुंडी के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी मौजूदा समय में गाजियाबाद के खोड़ा में किराये पर मकान लेकर रह रहे हैं। तीनों आरोपी 6 महीने पहले ही नोएडा आए थे।
राहगीरों से भी लूटते थे मोबाइल
ACP स्वतंत्र सिंह का कहना है कि मजदूरी करने के लिए तीनों आरोपी शहर में आए थे, तीनों नशे के आदि हैं। पैसों की कमी हो जाने के बाद तीनों लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। जांच में सामने आया है कि प्रेमी जोड़ों को ठगने के अलावा आरोपी रात में सुनसान रास्तों पर राहगीरों के मोबाइल भी लूट लेते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपने दूसरे साथियों का नाम भी बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
