Noida Police: नोएडा में 5 हजार मोबाइल चुराने वाला गैंग का पर्दाफाश...नेपाल से जुड़ा कनेक्शन

Mobile Phone Stolen
X
Mobile Phone Stolen
Noida Police: नोएडा पुलिस ने 5 हजार मोबाइल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपी और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

Noida Police: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार मोबाइल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 2 नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 821 मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 8 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस गैंग से जुड़े चोरों ने दिल्ली-एनसीआर में 5 हजार मोबाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है, इनके तार नेपाल से जुड़े हुए भी बताए जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बीते दिन जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान झारखंड के प्रदीप कुमार, शेखर महतो, भरतीया महतो और श्याम कुमार राय, मेरठ के रोहित सैनी और बिहार के रहने वाले गोविंदा के तौर पर हुई है।

जिन 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है। गोविंदा को गिरोह का मास्टरमाइंड बताया गया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट और किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है। वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया है।

आरोपी लोगों को कैसे बनाते थे निशाना ?

पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग के सदस्य श्याम राय और रोहित सैनी ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है। वहीं गोविंदा, प्रदीप, भरतीया महतो और शेखर समेत 2 नाबालिग भी अनपढ़ हैं। कुछ आरोपी अब तक फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एडिशनल DCP संतोष कुमार ने कहा कि आरोपी उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो जैकेट की जेब में मोबाइल रखते थे। पीड़ित का ध्यान भटकते ही आरोपी दो सेकेंड में मोबाइल चोरी कर लेते हैं, अब तक आरोपी 5 हजार मोबाइल चोरी कर चुके हैं।

ACP उमेश यादव ने कहा कि गिरोह के सदस्य रोजाना ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे। जब आरोपियों के पास 500 या 1000 मोबाइल इकट्ठा हो जाते थे, तो वे बस या ट्रेन से झारखंड और बिहार चले जाते, वहां पर कम कीमत में लोगों को मोबाइल बेच देते थे। कुछ मोबाइल को महाराजगंज समेत दूसरे रास्तों से होकर नेपाल पहुंचा दिया जाता था। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपियों पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story