Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस ने 16 घंटे में किया 5वां एनकाउंटर, घायल बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad Police Encounter
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रही है। बीते 16 घंटे में पुलिस ने 5 मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस द्वारा एक के बाद एक लगातार एनकाउंटर को देखकर लगता है कि नोएडा में अब बदमाशों की खैर नहीं है। पिछले 16 घंटे में नोएडा पुलिस ने कुल 5 एनकाउंटर किए हैं। हालिया मामले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बदमाश का एनकाउंटर किया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि पुलिस ने एक संदिग्ध को देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान बदमाश की बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस बदमाश की तरफ बढ़ी, तो उसने गोली चला दी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस और बदमाश के बीच कई गोलियां चलीं। पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई। इनमें से एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वो घायल हो गया।

बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बदमाश के पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा और काफी सामान बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि बदमाश के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही पुलिस

नोएडा पुलिस की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सीएम योगी के निर्देशानुसार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। इस नीति के तहत नोएडा पुलिस ने बीते 16 घंटे में 5 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे। नोएडा पुलिस को बदमाशों के पास से चोरी और लूट की बाइक समेत काफी सामान बरामद किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story