Traffic Rules: कोहरे के चलते नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के लिए नई स्पीड लिमिट लागू, पढ़ें नियम

नोएडा नए ट्रैफिक नियम।
Noida New Traffic Rules: दिल्ली-NCR सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी छाने लगा है। आज 13 दिसंबर शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी काफी प्रभावित हो रही है, जिसकी वजह से सड़क हादसों की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में सड़कों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर यातायात विभाग नई ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी की गई है। विभाग ने कम विजिबिलिटी के कारण प्रमुख रास्तों पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की है। यह नई लिमिट 15 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू हो जाएगी और 15 फरवरी 2026 की रात 12 बजे तक जारी रहेगी।
क्या होगी नई स्पीड लिमिट ?
- यातायात विभाग ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्की गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दी गई है। भारी व्हीकल्स के लिए स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी हल्के व्हीकल्स के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। भारी वाहनों के लिए यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।
- नोएडा एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए 50 किलोमीटर और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा तय की है।
- मास्टर प्लान रोड नंबर 1, 2 और DSC रोड हल्के वाहन-60 किलोमीटर और भारी वाहन के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।
विभाग ने ड्राइवरों को दी सलाह
दिल्ली में आज शनिवार को सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला है। जिसकी वजह से नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी में काफी कम दर्ज की गई है। विभाग ने ड्राइवरों से अपील करते हुए तय स्पीड लिमिट का पालन करने के लिए कहा है। चालकों को सलाह दी गई है कि कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
