Noida Murder Case: नोएडा में PG में घुसकर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

नोएडा में गोली मारकर युवती की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Murder Case: नोएडा में एक युवक ने बीती देर रात प्रेमिका की PG में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास लगे CCTV को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री में करते थे काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान अमरोहा के आदमपुर गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनू नोएडा के याकूबपुर गांव में PG में रहती थी।
सोनू की मुलाकात बिहार के रहने वाले कृष्णा से हुई थी। दोनों एक फैक्ट्री में साथ काम करते थे, जहां दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, उसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दिनों सोनू घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी।
आरोपी ने शादी का बनाया दबाव
पुलिस जांच में पता लगा है कि कृष्णा सोनू पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन सोनू शादी नहीं करना चाहती थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा, जिसके बाद सोनू ने कृष्णा से संबंध तोड़ लिया और फोन पर बात करना भी बंद कर दिया था। इस बात से परेशान कृष्णा प्रेमिका सोनू के PG पहुंच गया दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि कृष्णा ने सोनू के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।
आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम गठित
सेंट्रल नोएडा के DCP शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि, आरोपी युवक और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे। शादी से मना करने पर ही आरोपी ने सोनू की हत्या कर दी। मृतका के परिजनों के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
