Noida Metro: नोएडा सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक चलेगी मेट्रो, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन?
नोएडा मेट्रो के नए रूट को मंजूरी।
Noida Metro New Route: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा के सेक्टर-142 से लेकर बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन के प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। इस मेट्रो लाइन के लिए केंद्र सरकार के पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इस मेट्रो लाइन के प्रपोजल को कैबिनेट में पेश किया जाएगा। बता दें कि यह रूट नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगा, जिसमें कुल 8 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।
दरअसल, पिछले महीने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी डॉ. लोकेश एम ने पीआईबी बोर्ड के सामने सेक्टर-142 से लेकर बॉटनिकल गार्डन तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन परियोजना का प्रजेंटेशन दिया था। इसमें बताया गया था कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे किनारे काफी तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के किनारे मेट्रो लाइन चलाने की जरूरत है।
कहां-कहां बनेंगे नए स्टेशन?
यह नई मेट्रो लाइन एक्वा लाइन का ही हिस्सा होगी। इसमें कुल 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। ये मेट्रो स्टेशन बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा अथॉरिटी ऑफिस (सेक्टर-96), सेक्टर-105, सेक्टर-97, सेक्टर-93, सेक्टर-108 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज पर बनेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2,254.35 करोड़ रुपये आने की संभावना है।
यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
नोएडा मेट्रो का नया कॉरिडोर बनने से ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को काफी फायदा होगा। यात्री बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज कर सकेंगे। इससे यात्री सीधे नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (टर्मिनल-1) और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। माना जा रहा है कि इस रूट पर हर दिन करीब 80 हजार यात्री सफर करेंगे।
इस नए मेट्रो कॉरिडोर से एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टरों में रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी। खासकर ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में काफी आसानी होगी।
बोड़ाकी तक भी होगा एक्सटेंशन
वहीं, ग्रेटर नोएडा में भी एक्वा लाइन के विस्तार का प्लान बनाया गया है। एनएमआरसी ने ग्रेटर नोएडा डिपो से लेकर बोड़ाकी मेट्रो लाइन की मंजूरी दी है। यह मेट्रो लाइन 2.6 किमी लंबी होगी, जिस पर 2 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी अनुमानित लागत 416 करोड़ रुपये है। इस नए रूट पर जुनपत और बोड़ाकी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
