Noida Murder: नोएडा में खूनी झड़प, दुकानदारों के बीच ठेला लगाने पर कहासुनी, एक की मौत

Noida Murder Case
X

नोएडा में युवक की हत्या।

Noida Murder: नोएडा के सलारपुर गांव में दो ठेला लगाने वालों के बीच बहस शुरू हुई। ये कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी बीच एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Noida Murder: नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में ठेला लगाने वालों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। यहां रविवार देर रात बाजारों में ठेला पटरी लगाने वाले दो युवकों के बीच ठेला हटाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। ये झगड़ा कहासुनी से शुरू हुआ और हाथापाई में बदल गया और फिर इस झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, रेहड़ी पटरी लगाने वाले दो युवकों में ठेला हटाने को लेकर बहस शुरू हुई थी। ये बहस हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान एक युवक ने सब्जी बेचने वाले ठेले पर रखे चाकू से दूसरे पर वार कर दिया। आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर लगातार तीन से चार बार हमला किया। इससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। वहीं हत्या की खबर इलाके में आग की तरह तेजी से फैल गई। घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने लगी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान हत्यारोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन आरोपी को भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।

नोएडा एडीसीपी सुमित शुक्ला ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक सलारपुर गांव में रहते हैं। रविवार देर रात बीच सड़क पर दोनों युवकों के बीच ठेला हटाने को लेकर आपस में कहासुनी हुई। इसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story