Zomato Order: जोमैटो से ऑर्डर किया सैंडविच, अदंर निकला प्लास्टिक ग्लव्स, जानें पूरा मामला

सैंडविच में मिला प्लास्टिक ग्लव।
Zomato Order: नोएडा में एक शख्स ने जोमैटो के जरिए एक रेस्टोरेंट से सैंडविच मंगवाया। सैंडविच आने के बाद वो बेहद हैरान था और उसने इस सैंडविच की फोटो क्लिक कर शेयर कर दी। उसने सोशल मीडिया पर जोमैटो को टैग करते हुए घटना की शिकायत दी और रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कंपनी ने उस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं इस फोटो को देखकर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि सेक्टर-45 में रहने वाले सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट सतीश सरावगी ने 26 अगस्त को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो से सैंडविच ऑर्डर किया। जब उन्होंने सैंडविच को खोलकर देखा, तो सैंडविच के अंदर प्लास्टिक का ग्लव मिला। उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ये स्वच्छता से जुड़ा मामला है और इसकी जांच जरूर होनी चाहिए। इस पोस्ट पर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने जवाब भी दिया।
कंपनी ने इस घटना को निराशाजनक बताया और लिखा कि नमस्ते सतीश, यह सुनकर हमें बहुत बुरा लगा। कृपया हमें कुछ समय दें, ताकि हम रेस्टोरेंट पार्टनर से इस बारे में बात कर सकें। हम आपसे इस बारे में आगे बात करने के लिए संपर्क करेंगे।
बता दें कि किसी रेस्टोरेंट की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लगभग 4 महीने पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली एक महिला ने एक रेस्टोरेंट से शाकाहारी बिरियानी मंगवाई थी। लेकिन उसे चिकन बहिरयानी रिसीव हुई। दो निवाले खाने के बाद महिला को पता चला कि वो चिकन बिरयानी है। इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए रेस्टोरेंट में पूछताछ की। इसके बाद वहां के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
