Noida Authority: साल 2026 में बदलेगी नोएडा की तस्वीर,मिलेंगी ये सौगात,रोजगार की होगी भरमार

Noida landscape will change in 2026
X

साल 2026 में बदलेगी नोएडा की तश्वीर

साल 2026 नोएडा के लिए खास साल रहने वाला है। इस साल शहर में ऐसे कई सारे कार्य होंगे जो इसकी तश्वीर को बदलने का काम करेंगे। इनमें जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और फिल्म सिटी अहम है।

Noida Authority: नोएडा और उसके आसपास का इलाका 2026 में बड़े बदलाव देखने वाला है। सबसे बड़ी सौगात जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का खुलना है,जिसका उद्घाटन जनवरी 2026 में होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही मेट्रो का विस्तार, नए इंडस्ट्रीज प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट में तेजी आएगी। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की योजनाओं से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और हजारों नौकरियां पैदा होंगी। ये बदलाव नोएडा को और अधिक आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे।

जेवर एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) जनवरी 2026 में शुरू हो जाएगा। यह उत्तर प्रदेश का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा और क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा। पहले फेज में यह 12 मिलियन यात्रियों को हैंडल कर सकेगा। एयरपोर्ट से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बोझ कम होगा और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे इलाके को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे लॉजिस्टिक्स, होटल,रिटेल और एविएशन से जुड़े सेक्टरों में हजारों नौकरियां आएंगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि एयरपोर्ट से सीधे-परोक्ष रूप से एक लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे।

मेट्रो और कनेक्टिविटी

2026 में मेट्रो नेटवर्क का बड़ा विस्तार होगा। नोएडा में तीन नए मेट्रो एक्सटेंशन पर काम शुरू हो रहा है,जो शहर को और बेहतर जोड़ेगा। एयरपोर्ट के पास नई सड़कें और लिंक एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जैसे गंगा-यमुना लिंक एक्सप्रेसवे जो बुलंदशहर से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। ये प्रोजेक्ट्स ट्रैफिक कम करेंगे और आवागमन को आसान बनाएंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट के आसपास मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा,जिसमें मेट्रो,रैपिड रेल और बस सुविधाएं होंगी।

इंडस्ट्रियल और स्वास्थ्य सुविधाएं

YEIDA एयरपोर्ट के आसपास बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और कंज्यूमर गुड्स से जुड़ी कंपनियां जैसे डिक्सन टेक्नोलॉजीज, हेवेल्स और अन्य 2026 में ऑपरेशन शुरू करेंगी। इससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास 100 बेड का ट्रॉमा सेंटर और मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बन रहा है। ESIC मेडिकल कॉलेज के लिए भी जमीन अलॉट हो चुकी है। ये सुविधाएं इलाके को आत्मनिर्भर बनाएंगी।

रोजगार के नए अवसर

एयरपोर्ट और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से एविएशन,लॉजिस्टिक्स,मैन्युफैक्चरिंग,होटल और सर्विस सेक्टर में लाखों नौकरियां आएंगी। YEIDA के हब से इलेक्ट्रॉनिक्स और EV इंडस्ट्री में रोजगार बढ़ेगा। रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन में भी हजारों लोग काम पाएंगे। कुल मिलाकर,ये विकास नोएडा को निवेशकों और नौकरी तलाशने वालों के लिए आकर्षक बनाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story