Noida Jungle Trail: नोएडावालों के लिए गुड न्यूज... 'जंगल ट्रेल पार्क' का उद्घाटन, क्या है खास?

Noida Jungle Trail
X

नोएडा में जंगल ट्रेल पार्क का उद्घाटन हुआ।

Noida Jungle Trail: नोएडा में जंगल ट्रेल पार्क का उद्घाटन हो गया है। इस पार्क को जनता के लिए खोल दिया गया है, जहां पर विजिटर्स घूमने के लिए जा सकते हैं।

Noida Jungle Trail: दिल्ली से सटे नोएडा में आखिरकार एक अनोखा जंगल पार्क खोला गया। सोमवार सुबह नोएडा के सेक्टर-94 में 'जंगल ट्रेल पार्क' का उद्घाटन किया गया। यह जंगल ट्रेल महामाया फ्लाईओवर के नीचे बनाया गया है। इसमें कबाड़ और लोहे से बनी 650 से ज्यादा पशु-पक्षियों की आकृतियों बनाई गई हैं। ऐसे में इसे कबाड़ का जंगल भी कहा जाता है। अब इस जंगल ट्रेल पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने इसका शुभारंभ किया। जानें क्या है इसकी खासियत...

25 करोड़ से तैयार हुआ जंगल ट्रेल

नोएडा में खुले जंगल ट्रेल को 18.27 एकड़ के एरिया में बनाया गया है। इस पार्क को लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। जून, 2024 में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत इस पार्क का निर्माण शुरू किया गया था। इस जंगल ट्रेल में 650 से ज्यादा पशु-पक्षियों की मूर्तियां लगाई गई हैं। इनमें डायनासोर, मगरमच्छ, हाथी, बाघ, जिराफ, गैंडे, अजगर, बंदर और गौरैया समेत अन्य शामिल हैं। इन्हें बनाने के लिए लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है।

कैसे मिलेगी पार्क में एंट्री?

1 दिसंबर, 2025 से नोएडा का जंगल ट्रेल पार्क आम लोगों के लिए खुल गया है। इस पार्क में एंट्री के लिए विजिटर्स को टिकट लेनी होगी, जिसकी कीमत 120 रुपये रखी गई है। एंट्री टिकट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। महामाया फ्लाईओवर के नीचे स्थित गेट से इस पार्क में एंट्री की जा सकती है। पार्क के अंदर पिकनिक स्पॉट, फूड कोर्ट और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे विजिटर्स पूरे दिन का आनंद ले सकें।

मनोरंजन के साथ कबाड़ का भी निस्तारण

इस जंगल ट्रेल पार्क के खुलने से नोएडा के लोगों को घूमने के लिए एक अच्छी उपलब्ध होगी। यह पार्क बच्चों के घूमने के लिए काफी अच्छी है, जहां पर वे मनोरंजन कर सकते हैं। इस पार्क को खोलने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कबाड़ और अपशिष्ट के प्रबंधन का भी अच्छा तरीका है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story