Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट का 90 फीसदी काम पूरा, जानें कब होगा शुरू?

Noida International Airport Update
X

नोएडा एयरपोर्ट को लेकर अपडेट

Noida Airport: जल्द नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने वाला है। एयरपोर्ट का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एयरपोर्ट का काम सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Noida Airport: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सितंबर के आखिरी सप्ताह तक इसका काम पूरा हो जाएगा। बुधवार को नायल सीईओ आरके सिंह ने यापल के पदाधिकारियों के साथ एयरपोर्ट साइट पर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एयरपोर्ट निर्माण का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ आरके सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ा लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर तैयार हो चुका है। यहां लाइटिंग समेत सभी जरूरे काम पूरे किए जा चुके हैं। इस रनवे पर दिसंबर में इंडिगो विमान ने सफल लैंडिंग भी की थी।

इसी तरह एयर ट्रैफिकिंग कंट्रोल टॉवर का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से यहां पर कुछ जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे। हालांकि यात्री सुविधा, सुरक्षा और कार्गो से जुड़े काम अभी अधूरे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग में इन कामों को तेजी से पूरे किए जाने की बात कही जा रही है।

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की समय सीमा लगातार बढ़ाई जा रही है। पहले कहा जा रहा था कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर 2024 में फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। इसके बाद ये तारीख बदलकर अप्रैल 2025 कर दी गई। अब कहा जा रहा है कि सितंबर 2025 तक काम पूरा कर लिया जाएगा और नवंबर 2025 से यहां पर फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक की गई। इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में बिना एनओसी किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया। साथ ही कहा गया कि अगर एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में कोई बिल्डिंग या निर्माण है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।

बता दें कि किसी भी एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू करने के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से सुरक्षा संबंधी मंजूरी लेनी होगी। साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से एयरोड्रम लाइसेंस भी लेना होगा। हालांकि ये लाइसेंस तभी मिल सकेंगे, जब एयरपोर्ट परिसर का सारा काम पूरा हो जाएगा और प्रवेश-निकासी के साथ ही सुरक्षा की सही व्यवस्था हो। लाइसेंस और मंजूरी के लिए अग्निशमन से लेकर सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था को देखा और परखा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story