Japanese Park in Noida Scheme: नोएडा में यहां बन रहा जापानी पार्क, खासियत जान हो जाएंगे खुश; 10 करोड़ होंगे खर्च

Construction of Noida Japanese Park begins
X

नोएडा में जापानी पार्क का निर्माण शुरू

Noida Japanese Park: नोएडा के सेक्टर-94 में जापानी पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें जापानी झूले, ड्रैगन के आकार वाले झूले समेत कई सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। जानें इस पार्क की खासियत...

Noida Japanese Park Scheme: नोएडा के लोगों को जापानी पार्क घूमने के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके शहर के अंदर ही जापानी पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर कई मॉडर्न सुविधाएं देखने को मिलेंगी। नोएडा के सेक्टर-94 में जापानी पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस पार्क को बनाने का काम रिलायबल एसोसिएट द्वारा किया जा रहा है। वहीं, सेक्टर-62 में डी पार्क के सुंदरीकरण का काम भी किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी गार्डन पैराडाइज की मिली है। इन दोनों पार्कों के सौंदर्यीकरण और निर्माण नें करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जापानी पार्क में क्या होगा खास?

अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर-94 में बनाए जा रहे जापानी पार्क में नेचर लव, शांति और अध्यात्म जैसे कल्चर के गुणों के पहलुओं को दिखाया जाएगा। साथ ही पार्क में जापानी झूले, कई सेल्फी प्वाइंट, ड्रैगन के आकार का झूला, वाकिंग ट्रैक, नदियां, झरने, द्वीप और पुल बनाए होंगे। इसके अलावा पार्क में मियावाकी तकनीक से पेड़-पौधे उगाए जाएंगे, जो 2 से 3 साल के अंदर ही घने जंगल में बदल जाएंगे। इनमें बांस के पेड़ों की संख्या ज्यादा होगी।

10 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

इस जापानी पार्क का निर्माण करीब 14 एकड़ में किया जा रहा है। इसके अंदर 2 वाटर बॉडी होंगी, जिसमें से बीच वाली वाटर बॉडी के ऊपर से फुटपाथ बनाया जाएगा। वहीं, पार्क के एंट्री गेट पर एक बड़ा हॉल बनेगा। इतना ही नहीं, पूरे पार्क में 6 हट और जॉगिंग ट्रैक बनवाया जाएगा।

बता दें कि पार्क 3 तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में दो तरफ पार्क के अंदर ही ओपन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस जापानी पार्क को तैयार करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यहां पर आने के लिए सबसे पास मेट्रो स्टेशन ओखला पक्षी विहार होगा।

जापानी पार्क बनने में कितना समय लगेगा?

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों पार्कों का शिलान्यास किया था। इसके बाद दोनों पार्कों के लिए कंपनी का चयन करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जापानी पार्क को बनाने और डी पार्क के सौंदर्यीकरण में करीब 9 महीने का समय लग जाएगा।

सेक्टर-94 में बन रहे जापानी पार्क में गार्डनिंग कामों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह काम 3 करोड़ रुपए में पूरा किया जाएगा। इसके लिए 12 जून तक कंपनियों की ओर से आवेदन किया जा सकता है।

डी-पार्क की संवरेगी सूरत

वहीं दूसरी ओर सेक्टर-62 में डी पार्क को संवारने का काम किया जाएगा। एंट्री के लिए पार्क में बड़ा गेट बनाया जाएगा। साथ ही यहां पर कियोस्क और फूड कोर्ट भी होंगे। इस पार्क के अंदर झील और बटरफ्लाई डोम यानी तितलियों के ठिकाने को नए तरीके से संवारा जाएगा। इतना ही नहीं, पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन समेत अन्य कई काम भी किए जाएंगे।

इन कामों के पूरा होने के बाद यहां पर लोग नाव के जरिये भी घूम सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस पार्क को सौंदर्यीकरण पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ऐसे में यहां पर एंट्री के लिए टिकट भी लगाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story