नोएडा में इन्वेस्टर्स के लिए गुड न्यूज: अब घर बैठे मिलेगी सभी योजनाओं की जानकारी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Good news for investors in Noida
X

नोएडा में इन्वेस्टर्स के लिए गुड न्यूज

Noida News: अब नोएडा में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को घर बैठे सभी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें बस एक छोटा सा काम करना होगा।

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब घर बैठे ही उन्हें निवेश करने वाली योजनाओं से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी की ओर से एक लिंक जारी किया गया है। इसे रजिस्टर योरसेल्फ टू इन्वेस्ट इन नोएडा नाम दिया गया है।

इन्वेस्टर्स को इस लिंक पर खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद वे सारी जानकारी ले पाएंगे। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि सरकार इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए सभी जरूरी काम पर ध्यान दे रही है।

इस तरह इन्वेस्टर्स को मिलेगी जानकारी

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस लिंक पर इन्वेस्टर्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर समेत कुछ जानकारियों देनी होंगी। रजिस्ट्रेशन के बाद अथॉरिटी की ओर से आने वाली हर योजना और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी। यानी कि अगर कोई इन्वेस्टर नोएडा शहर से बाहर है, तो उसे अथॉरिटी की ओर से लॉन्च की गई योजनाओं के बारे में मोबाइल पर ही जानकारी मिल जाएगी। इससे इन्वेस्टर्स को आसानी होगी और ज्यादा इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा मौका

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि अभी भी इन्वेस्टर्स के लिए कई अच्छे मौके हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास से लगे सेक्टर-162, 163, 164, 165 और सेक्टर-166 समेत अन्य कई सेक्टरों में इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी के प्लॉट के लिए योजनाएं प्रस्तावित हैं।

इन्वेस्टर्स को मिलेगा गैर विवादित जमीन

जानकारी के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी लैंड बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे कई योजनाओं की शुरुआत की जा सके। लेकिन उसमें अथॉरिटी को सफलता नहीं मिल पा रही है। ज्यादातर किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं, जिसकी वजह से जिला प्रशासन धीमी गति से जमीन अधिग्रहण कर रहा है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि इन्वेस्टर्स को बिना किसी विवाद वाली जमीन दिलाई जाएगी, जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो और निवेश बढ़ सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story