Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट

Noida airport to be inaugurated on October 30
X

30 अक्टूबर को होगा नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन।

Noida International Airport: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले महीने के अंत में नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी है।

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख तय कर दी गई है। बुधवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद यहां से 45 दिनों के अंदर देश के 10 बड़े शहरों के लिए फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 10 शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इनमें सभी मेट्रो शहर खासकर बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नोएडा एयरपोर्ट से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू करेगी।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ने एयरपोर्ट पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

एयरपोर्ट पर मिलेंगी ये सुविधाएं

दरअसल, बुधवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले दो महीनों में पूरे देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई और लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा किड जोन की भी शुरुआत की जाएगी।

नोएडा एयरपोर्ट का कितना काम पूरा?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के बनने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। इसमें घरेलू और कार्गो टर्मिनल का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही इंटरनेशनल टर्मिनल का काम भी जारी है। एयरपोर्ट परिसर में एयरोब्रिज भी स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा फायर प्रोटेक्शन सिस्टम, एस्केलेटर्स और तकनीकी काम आखिरी चरण में है। नोएडा एयरपोर्ट के सभी चरणों का काम पूरा होने के बाद इसकी क्षमता सालाना सात करोड़ पैसेंजर्स हो जाएगी।

कितने चरण में होगा काम?

  • प्रथम चरण 13434 हेक्टेयर
  • दूसरा चरण 1365 हेक्टेयर
  • तीसरा चरण और चौथा चरण 2084 हेक्टेयर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट साइट पर जगह की पुष्टि करने के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story