Noida International Airport: NIA–UBER की पार्टनरशिप से सफर बनेगा आसान, नोएडा एयरपोर्ट पर नहीं करना होगा ऑटो–टैक्सी का इंतजार

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और Uber के बीच हुई पार्टनरशिप
Noida International Airport Partnership With UBER: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने देश की पॉपुलर कैब कंपनी UBER के साथ पार्टनरशिप की है। इससे यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा। इन पार्टनरशिप का मकसद है कि एयरपोर्ट से घर तक सभी यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाया जाए।
इससे लोगों को एयरपोर्ट पर ऑटो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही घर तक पहुंचने का सफर आसान हो जाएगा। इस पार्टनरशिप से खासकर दिल्ली–एनसीआर के यात्रियों को एयरपोर्ट आने जाने में काफी अच्छी सुविधा मिलेगी।
इस पार्टनरशिप में क्या होगा खास?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और UBER के बीच की गई पार्टनरशिप के तहत एयरपोर्ट परिसर में पिक–अप जोन बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट से बाहर आने वाले यात्री यहां से बहुत जल्द आसानी से राइड का पाएंगे। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए ऑन ग्राउंड असिस्टेंट मौजूद रहेंगे, जो रास्ता ढूंढने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे। इससे लोगों को राइड लेने में और भी ज्यादा आसानी होगी। NIA के CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि उनका टारगेट है कि हर यात्री की घर के दरवाजे से एयरपोर्ट तक का सफर स्मूथ और कंफर्टेबल हो।
क्या होंगे फायदे?
NIA और UBER के बीच हुई इस पार्टनरशिप से लोगों को कई सारे फायदे होंगे। इससे उनके सफर बेहद आरामदायक और आसान बनेगा। यात्रियों मोबाइल ऐप के जरिए रियल टाइम ट्रैकिंग और सफर में लगने वाला अनुमानित समय चेक कर सकेंगे। इसके अलावा कैशलैस पेमेंट की सुविधा और कई सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही राइड्स के भी अलग–अलग ऑप्शन मिलेंगे।
यह सुविधा सभी यात्रियों को 24/7 मिलेगी। चाहे दिन हो रात का समय, किसी भी यात्री को एयरपोर्ट से घर जाने के लिए ऑटो-टैक्सी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बहुत जल्द ही चालू किया जाएगा। इसके निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसकी शुरुआत की जा सकती है।
