Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट से जल्द उड़ेगी पहली फ्लाइट, टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा, जानें क्या होगा खास

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Noida International Airport: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बहुत जल्द फ्लाइट ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के निर्माण का काम जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है। एयरपोर्ट निर्माण के पहले फेज का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें एक रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण शामिल है। जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों की पहले फ्लाइट उड़ान भरेगी।
इसकी शुरुआत होने से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश के यात्री नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ सकते हैं। बता दें कि इस एयरपोर्ट को एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे दुनिया में सभी जगहों पर उड़ानें संभव हो सकें। एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली एजेंसियां तेजी से अपने काम को आगे बढ़ा रही हैं।
4 एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 4 एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी ओर से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। इस एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यमुना अथॉरिटी के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट को कई मुख्य एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जयपुर से भी रोड से सफर करते हुए एयरपोर्ट पहुंचने में सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा।
कब शुरू होगी फ्लाइट?
जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की सभी एजेंसियों के साथ मीटिंग हुई थी, जिसमें जून के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने की डेडलाइन तय की गई थी। बताया जा रहा है कि टर्मिनल के निर्माण कार्य में देरी होने की वजह से पहले डोमेस्टिक और कार्गो फ्लाइट शुरू करने की तैयारी थी।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि उद्घाटन के पहले दिन ही सभी तरह की फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, ऐसे में बिना इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा के इसे शुरू करना ठीक नहीं है। एयरपोर्ट के निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
एयरपोर्ट की क्या है खासियत?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शूरू होने से लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म और निवेश के सेक्टर में तेजी आएगी। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट को 1334 हेक्टेयर में बनाया जा रहा है। इसमें 6 रनवे और 6 टर्मिनल बिल्डिंग होंगी। माना जा रहा है कि इससे एयरपोर्ट की कुल क्षमता सालाना 22.5 करोड़ हो जाएगी।
