Noida Girl Kidnapped: दिनदहाड़े स्कूल के सामने से लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार, Video वायरल

नोएडा में स्कूल के बाहर से छात्रा का अपहरण मामला
Noida Kidnapping Case: नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 गिझोड़ गांव में दिनदहाड़े एक निजी स्कूल के सामने से एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। ये पूरी घटना पास की दुकान या घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा गया कि एक युवक छात्रा को जबरदस्ती कार में बैठाता है औरफिर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है।
कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाई। छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से कार का नंबर और उसके मालिक का पता लगाया। इसके बाद लेकर लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की। कुछ ही घंटों में आरोपी को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद छात्रा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
नोएडा के स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा का अपहरण कर भागा आरोपी मोनू यादव, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पर्थला गोलचक्कर से कार समेत किया गिरफ्तार।
— Mukesh Vishwakarma (@MukeshVishwa56) July 30, 2025
लड़की सकुशल बरामद।
डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला।
पूछताछ जारी। #Noida #Kidnapping #ViralVideo #UPPolice #CrimeNews pic.twitter.com/2rYcVbMlKf
आरोपी की पहचान
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। छात्रा को शारीरिक रूप से किसी तरह की हानि नहीं हुई है। पुलिस ने इस अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोनू यादव पुत्र मन्डे यादव के रूप में हुई है।
अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने छात्रा का अपहरण क्यों किया? इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बता दें कि छात्रा का अपहरण स्कूल के बाहर से किया गया। ऐसे में स्कूल के बाहर से अपहरण हो जाना एक बड़ी बात है। परिजन और स्थानीय लोग स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।
