Noida Crime News: नोएडा में गर्भपात की दवा खाने से लड़की की मौत, चचेरे भाई पर लगा अवैध संबंध का आरोप

girl dies in train accident
X
ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत।
यूपी के नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 18 साल की लड़की की गर्भपात कराने की दवा खाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। जानिए पूरा मामला?

Noida Crime News: नोएडा में एक दुखद घटना घटी है, जहां 18 साल की युवती की मौत हो गई। मौत गर्भपात कराने के लिए दवा खाने से हुई। युवती के चचेरे भाई पर आरोप है कि उसने युवती के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई। आरोपी ने गर्भ गिराने के लिए उसे दवा खिला दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका सगा भतीजा है। दोनों के बीच कुछ समय से अवैध संबंध थे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। आरोपी ने इस बात को छिपाने के लिए गर्भपात का फैसला लिया और खुद दवा लाकर युवती को दे दी। पिता के अनुसार, आरोपी ने युवती को धोखे में रखा और परिवार को इसकी भनक नहीं लगने दी। जब युवती की हालत बिगड़ी, तब जाकर परिवार को सच्चाई पता चली। डॉक्टरों ने जांच में पुष्टि की कि मौत का कारण गर्भपात की दवा है। इस घटना ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है।

युवती की मौत के बाद उसके परिजनों ने सेक्टर 39 थाने में आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story