Delhi pollution: बढ़ते प्रदूषण के चलते क्या नोएडा और गाजियाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल? जानिए क्या है ताजा अपडेट

Will schools be closed in Ghaziabad and Noida due to Grape-3?
X
ग्रैप-3 के चलते क्या गाजियाबाद और नोएडा में बंद होंगे स्कूल
Delhi pollution: दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखकर ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। लेकिन ऐसे में सवाल है कि क्या एनसीआर में बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे या नहीं? जानिए क्या है ताजा अपडेट?

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। इसके चलते कई चीजों पर पूरी तरह से पाबंदी हो गई है। इसके साथ ही बच्चों के स्कूलों को बंद करने के सुझाव भी दिए गए हैं। इसी दौरान दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि कक्षा 5 तक की क्लासों को हाइब्रिड तरीके से चलाया जाएगा। इस स्थिति में एनसीआर में पड़ने वाले जिलों के अभिवाकों के मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या हमारे यहां के स्कूल भी बंद रहेंगे? आइए आपको बताते हैं कि इसको लेकर क्या अपडेट है?

कहां-कहां लागू हुआ ग्रैप-3?

स्कूल बंद होंगे या नहीं इससे पहले जरूरी सवाल यह है कि ग्रैप-3 आखिर लागू कहां-कहां हुआ है? क्या इसे पूरे एनसीआर में लागू किया गया है? या फिर इसे केवल दिल्ली में ही लगाया गया है, तो इसका सीधा जवाब है कि इसे पूरे एनसीआर में लागू किया गया है। साथ ही सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा। इसके तहत कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों को हाइब्रिड तरीके से चलाने को भी कहा गया है।

ग्रैप-3 में क्या-क्या होगी पाबंदी?

  • इसके लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में तमाम तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लग सकती है।
  • स्कूलों में कक्षा 5 तक की क्लासों को ऑनलाइन चलाने की इजाजत मिल सकती है।
  • माइनिंग तथा स्टोन क्रशर जैसी चीजों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
  • इसके लागू होने के बाद दिल्ली और एनसीआर इलाके में डीजल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी जाएगी।

क्या गाजियाबाद और नोएडा में बंद होंगे स्कूल?

इस सवाल का जवाब है कि फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों को बंद करने का आदेश नहीं दिया गया है। प्रदूषण ज्यादा बढ़ने की वजह से ग्रैप-3 लागू हो चुका है, लेकिन ऐसे में संभावना है कि इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है। यानी कि मतलब साफ है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के तमाम इलाकों के स्कूलों को भी हाइब्रिड तरीके से चलाया जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story