Noida Crime: ढाबे वाले ने खाना पैक करने से किया मना, तो उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा में युवक की पीट-पीटकर हत्या।
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी-2 में तीन बदमाशों ने एक ढाबा कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। बात सिर्फ इतनी थी कि रात में आरोपी ढाबा कर्मचारी को खाना पैक करने के लिए बोल रहे थे। इसके लिए ढाबा कर्मचारी ने मना कर दिया क्योंकि देर रात ढाबा बंद हो चुका था। इसी बात से नाराज आरोपियों ने उसे गाली देना और पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि तीसरा आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है।
जानकारी के अनुसार, 3-4 अक्टूबर की आधी रात को गौड़ सिटी-2 के पास गोपाल जी नाम के ढाबे पर तीन बदमाश गए। इनकी पहचान कौशल मिश्रा, नितिन कुमार और धीरज थापा के रूप में हुई है। देर रात ये तीनों आरोपी ढाबे पर पहुंचे लेकिन ढाबा तब तक बंद हो चुका था। ये वहां पहुंचकर खाना पैक करने की जिद करने लगे। ढाबे के मालिक वरुण कौशिक ने जब मना किया, तो बात बिगड़ गई। नशे में धुत तीनों बदमाशों ने पहले तो कर्मचारियों से बहस की और फिर हाथापाई करने लगे।
विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने ढाबे के कर्मचारी नीटू कश्यप पर हमला बोल दिया। तीनों ने बेरहमी से नीटू को पीटा। लात-घूंसे और मारपीट से नीटू गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वरुण कौशिक ने बिसरख पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पहले नितिन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद गुरुवार को गुप्त सूचना और निगरानी के आधार पर कौशल मिश्रा को भी पकड़ लिया गया। अतिरिक्त डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) ने बताया कि इस मामले में तीसरा आरोपी धीरज थापा अभी भी फरार है। उसकी तलाश जारी है। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के वक्त तीनों आरोपी नशे में थे। इसके कारण छोटा सा झगड़ा इतना बढ़ गया। वहीं मृतक नीटू के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
