Noida Police: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 500 लोगों से ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

Fake call center busted in Noida 5 accused arrested
X

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश 5 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान सेक्टर-6 से एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो लोगों से बीमा के नाम पर पैसे ठगने का काम करता था। जानिए क्या है पूरा मामला?

Noida Police: नोएडा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। सेक्टर-6 में फेज-1 थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक नकली कॉल सेंटर को पकड़ा है। वहीं मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बीमा पॉलिसी का समय से पहले भुगतान और रियल स्टेट में भुगतान करने का झांसा देकर लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि कुछ समय पहले नोएडा पुलिस को खबर मिली थी कि शहर में एक ऐसा कॉल सेंटर है जो लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस ने पहले इसकी पुष्टि की और फिर उसके बाद नोएडा के सेक्टर-6 में छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें राकेश कुमार, शुभम सक्सेना, शहजाद अहमद, मनीष मंडल और अनुज शामिल हैं। इस गिरोह का मुखिया अनुज है, जो इसे संचालित करने का काम करता था।

इसके अलावा प्रशासन के द्वारा इस ग्रुप से जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन खातों में 80 लाख रुपए के आसपास धनराशि जमा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों से फोन करके खुद को बीमा कंपनी, निवेश सलाहकार या फिर बैंक का प्रतिनिधि बताते थे। यह लोग भोले भाले लोगों से 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का निवेश करा लेते थे। इसके बाद ठगे हुए पैसों को किराए के बैंक खातों में ट्रांसफर करा दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप,16 मोबाइल फोन, प्रिंटर मशीन और 45 कॉल डाटा शीटों को बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई राज्यों में एनसीआरपी के तहत शिकायत दर्ज हैं। आरोपियों के निशाने पर अक्सर ऐसे लोग होते थे जो राजधानी के आसपास के न हों, जो बार बार नोएडा आ जा न सकें। फिलहाल पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है। अगर इन खातों में धनराशि की पुष्टि होती है तो पीड़ितों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story