Noida Viral Video: नोएडा के अस्पताल में चले लात-घूंसे, इलाज की बजाय मरीज से मारपीट, देखें वीडियो

नोएडा के अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल।
Noida Hospital Viral Video: नोएडा के अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ एक मरीज और उसके परिवार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों ओर से लात घूसे चले। पीड़ित का आरोप है कि इलाज की मांग करने पर डॉक्टर-स्टाफ ने मिलकर मरीज और उसके परिजनों से मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। हरिभूमि.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
यह घटना नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल बना कुश्ती अखाड़ा
जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर-49 बरौला के रहने वाले सतीश कुमार ने अपने बेटे को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बच्चे के प्रारंभिक जांच के बाद आराम करने की सलाह दी, लेकिन कुछ ही देर बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी।
ऐसे में परिजनों ने दोबारा जांच करने की मांग की, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने आराम करने के लिए कहा और फिर अगले दिन आने को कहा। मरीज की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने डॉक्टर से तुरंत इलाज करने के लिए कहा, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई।
#नोएडा
— पत्रकार रविंद्र भाई (@i_patrakara) September 19, 2025
सेक्टर-24 के #ईएसआईसी हॉस्पिटल में मरीज से मारपीट
डॉक्टर और स्टाफ पर बेरहमी से पीटने का आरोप
मारपीट के बाद मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल@noidapolice @cmogbnr @CMOfficeUP#Noida #UttarPradesh #LawAndOrder #ESICHospital pic.twitter.com/6LSASMEVIC
मामले में एफआईआर दर्ज
पीड़ितों का परिजनों का आरोप है कि इलाज की मांग करने पर डॉक्टर और स्टाफ भड़क गए और उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान बच्चे यानी मरीज को धक्का लगा। इतना ही नहीं परिजनों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश, लेकिन स्टाफ ने मोबाइल तोड़ दिया और अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इस मामले पीड़ितों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
