Metro News: नोएडा से साहिबाबाद के बीच फर्राटा भरेगी मेट्रो, योगी सरकार ने मांगी डीपीआर

Noida to Sahibabad Metro Connectivity
X

नोएडा से साहिबाबाद के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी।

Noida Metro: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद को जोड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए डीएमआरसी और जीडीए ने योगी सरकार को संशोधित डीपीआर रिपोर्ट भेज दिया है।

Noida Metro: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद के बीच मेट्रो चलाने की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गई है। इस परियोजना के लिए योगी सरकार ने विस्तृत जानकारी मांगी गई थी, जिसे शासन के पास भेज दिया गया है। इस परियोजना के शुरू होने से नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही इस परियोजना से यातायात की समस्या भी कम होगी।

जल्द इस प्रोजेक्ट को लेकर शासन स्तर पर बैठक होगी। इस बैठक में परियोजना को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, रोजाना हजारों संख्या में लोग गाजियाबाद से नोएडा के बीच सफर करते हैं। इससे एनएच-9 और नोएडा सेक्टर-62 मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है। रास्ते पर जाम और लोगों की परेशानी को देखते हुए मेट्रो के विस्तार की योजना बनाई जा रही है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अधिकारियों की हुई बैठक

इस परियोजना को लेकर हाल ही में शासन स्तर पर जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। इस बैठक में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद के बीच मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। इसके लिए जीडीए अधिकारियों ने प्रशासन को भेजी गई डीपीआर और प्रस्ताव के बारे में पूरी जानकारी दी।

शासन को सौंपी गई डीपीआर

इस बारे में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी मांगी है। जीडीए ने डीएमआरसी से डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजी थी। अब संशोधित डीपीआर शासन के पास है, जिसकी जांच की जा रही है।

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

बता दें कि इस परियोजना के लिए नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से वैभव खंड इंदिरापुरम, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्तिखंड इंदिरापुरम, वसुंधरा सेक्टर- 7 मेट्रो स्टेशन होंगे। आखिरी स्टेशन साहिबाबाद में होगा। साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन के लिए भी इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसके लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इस फुट ओवर ब्रिज के जरिए ही यात्री एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story